अमेरिका के यूटा के दूरस्थ दक्षिणपूर्वी रेगिस्तान में दो हफ्ते पहले अचानक पाया गया धातु का खंबा अब गायब हो गया है. स्टेट क्रू को 18 नवंबर को हेलिकॉप्टर से यह ऑब्जेक्ट दिखाई दिया था. एक औसतन व्यक्ति की ऊंचाई से दोगुनी लंबाई का खंभा मिलना दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया था. हालांकि अब रोमानिया में भी इससे मिलता-जुलता एक खंभा मिल है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
फेडरल ब्यूरो ऑफ लैंड मैनेजमेंट या स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी को इसके दिखने या गायब होने के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. स्टेट एजेंसी ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया, हमें रिपोर्ट्स मिली हैं कि अवैध तरीके से इंस्टॉल किए गए स्ट्रक्चर को किसी अज्ञात पार्टी ने हटा दिया है.
विभाग का कहना है कि इस खंभे को शुक्रवार को हटाए जाने की रिपोर्ट है. इस बारे में किसी प्रतिनिधि ने फिलहाल कोई कॉमेंट नहीं किया है. दिलचस्प बात यह है कि जिस तरीके से एलियन्स इसे यहां लगाकर चले गए थे, वैसे ही इसे वापस लेकर चले गए.
ऐसी अटकलें भी लगाई जा चुकी हैं कि मशहूर कलाकार जॉन मैकक्रैकन ने यह लगाया था. जॉन की मौत हो चुकी है और उनके बेटे के मुताबिक जॉन 2002 में उनसे कहकर गए थे कि वह अपनी कलाकृतियां दूरस्थ इलाकों में छोड़कर जाना चाहते हैं जहां उन्हें बाद में खोजा जाए.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक रोमानिया के Batca Doamnei Hill पर ये खंभा मिला है. ये पहाड़ी पियात्रा नेमत शहर में स्थित है. बीते गुरुवार को लोगों ने देखा कि पहाड़ी के सबसे उंचे हिस्से पर एक खंभा किसी ने लगा दिया है जो कि अमेरिका वाले से मिलता जुलता है. इस खंभे की लंबाई लगभग 13 फीट है.
ये जगह देश का आर्कियोलॉजिकल लैंडमार्क मानी जाती है और पेत्रोदावा डेसियन किला भी यहीं पास में मौजूद है. इस किले को डेसियन लोगों ने 82 BC के आसपास बनाया था. रोमानिया में भी ऐसा ही खंभा मिलने के बाद लोगों में कई तरह की चर्चाएं हैं.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा