पाकिस्तान में विपक्ष की नेता बनकर उभरीं मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 31 जनवरी 2021 तक गद्दी छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. मरियम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पीएमएल-एन पार्टी की नेता हैं. उन्होंने कहा है कि इमरान खान 31 जनवरी तक गरिमापूर्ण तरीके से सत्ता छोड़ दें, अन्यथा विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. मरियम नवाज ने कहा कि अगर इमरान सरकार ने 31 जनवरी तक इस्तीफा नहीं दिया तो विपक्षी सांसद इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने धमकी भरे स्वर में कहा कि भीड़ अन्य फैसले भी ले सकती है. फोटो: AFP
प्रधानमंत्री इमरान खान ने मरियम की धमकियों को नजरअंदाज करते हुए कहा है कि उनकी सरकार को 11-दलों वाले विपक्षी गठबंधन पीडीएम से कोई खतरा नहीं है. सोमवार को अपने प्रवक्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि पीडीएम लगभग खो गया है और अपनी ही मौत मर गया है, इसलिए इससे सरकार को कोई खतरा नहीं है. फोटो: AFP
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) का मुख्य अजेंडा अपने नेताओं के लिए नेशनल रीकंसिलिएशन ऑर्डिनेंस (एनआरओ) जैसी रियायतें लेनी थी. उन्होंने कहा कि पीडीएम के पूरे आंदोलन का उद्देश्य एनआरओ पाना है लेकिन मैं उन्हें कोई राहत नहीं दूंगा. फोटो: AFP
इमरान खान ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दी गई चेतावनी के बावजूद विपक्षी गठबंधन रैलियां कर रहा है और लोगों की जिंदगी के साथ खेलने की कोशिश कर रहा है. विपक्षी पीडीएम के नेताओं और इमरान खान के बीच जुबानी जंग से पाकिस्तान में सियासत का माहौल गरम होता जा रहा है. फोटो: AFP
बहावलपुर में रैली को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि यहां लोग उम्मीद से बहुत ज्यादा संख्या में आए हैं. इससे पहले इतनी बड़ी रैली आयोजित नहीं हुई थी. यही वजह है कि मैंने कल रैली में कहा था कि पंजाब जाग चुका है. फोटो: AFP
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?