पाकिस्तान ने कड़ी सुरक्षा के बीच पोलियो के खिलाफ पांच दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू किया है जिसमें पांच साल से कम उम्र के चार करोड़ बच्चों को पोलियो का टीका लगाया जाएगा. इस स्वास्थ्य अभियान के तहत छह से 59 महीने के बच्चों को विटामिन ए की बूंद भी पिलाई जाएगी. फोटो:AP
पाकिस्तान ने वर्ष 2018 में देश में पोलियो को खत्म करने की उम्मीद थी जब केवल 12 मामले सामने आए थे. हालांकि उसके बाद पोलियो के काफी मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान में तालिबानी संगठन पोलियो अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के समूह पर लगातार हमला कर रहे हैं और यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि यह अभियान लोगों को बांझ बनाने या नसबंदी करने के लिए किए जा रहे हैं. फोटो:AP
पिछले साल नाईजीरिया को पोलियो वायरस से मुक्त घोषित किये जाने के बाद दुनिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही ऐसे दो देश बचे हैं जहाँ पोलियो की बीमारी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुरू में 2000 तक पूरी दुनिया से पोलियो का सफाया करने का लक्ष्य रखा था लेकिन यह लक्ष्य बार बार आगे बढ़ाया जाता रहा है. फोटो:AP
स्वास्थ्य के मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रमुख सहायक फैसल सुल्तान ने कहा कि सरकार पोलियो मुक्त पाकिस्तान बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए देश की जनता से मदद की उम्मीद है. यह अभियान 2021 में पहला पोलियो-रोधी अभियान है. इससे पहले पोलियो का अभियान पिछली अगस्त में एक तरफ कोरोनोवायरस से होने वाले घातक संक्रमणों के कारण हो रही मौतों की संख्या में आई कुछ गिरावट के दौरान चलाया गया था. फोटो:AP
वहीं, पड़ोसी देश् अफगानिस्तान की सीमा पर तालिबानियों का गढ़ था जिसके चलते इस अभियान को चलाने में काफी दिक्कतें आ रही थीं. इस समय भी कोरोना के कारण हालात बहुत बेहतर नहीं है. इसके बावजूद यह अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि कोरोना संबंधी सभी सावधानियों का पालन किया रहा है. फोटो:AP