उन्होंने बताया कि हम (पाकिस्तान) पानी बिजली की बहस से नहीं निकल पाते वहीं भारत ने पहले प्रयास में मार्श मिशन को पूरा कर दिखाया. जहां हम 29 किमी की मेट्रो में 300 अरब रुपये खर्च कर देते हैं वहीं भारत ने केवल साढ़े चार मिलियन डॉलर में मंगल पर अपना यान भेज दिया. भारत पहले चंद्र मिशन के बाद दूसरे की तैयारी में है.
उन्होंने बताया कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल लिस्ट में भारत तेजी से ऊपर जा रहा है. जबकि पाकिस्तान काफी पीछे है. इतनी बड़ी आबादी के बाद भी भारत डेवलपमेंट कर रहा है चाहे वो सड़क हो रेलवे हो या फिर मोटर उद्योग हो. भारत ने हाल में खुद से 'वंदे भारत' सेमी बुलेट ट्रेन भी बनाई है. और यहां पाक मीडिया सिर्फ भ्रष्टाचार पर बहस कर रही है.
हमारे यहां हर इलेक्शन के बाद धांधली के आरोप लगाए जाते है और यहां तक कि सत्ता हथियाने के हर तिकड़म लगाए जाते हैं. अभी हाल में इमरान खान की सरकार गिराने में शाहबाज ने कई गलत तरीकों को अपनाया था जैसा की इमरान खान आरोप लगाते हैं. लेकिन दूसरी तरफ हमारे पड़ोसी मुल्क का ‘इलेक्शन कमीशन’ इतना मजबूत है कि कोई भी पार्टी उसके रिजल्ट पर सवाल खड़ा नहीं करती है.
हाल ही में फरवरी में भारतीय वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश कर वहां के टैक्स सिस्टम को इतना आसान कर दिया है कि वहां चोरी नामुकिन हो गया है. वहीं पाक मीडिया के ुतबिक दुनिया में सबसे काम टैक्स पाकिस्तान में वसूला जाता है. हाल में तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी के इमरान खान ने आरोप लगाया था कि अगर पाकिस्तान में टैक्स की चोरी न होती तो हमें दुनिया के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता.
भारत के आईआईटी, आईआईएम वर्ल्ड के टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार हो रही हैं,वहीं, पाक एजुकेशन सिस्टम ए लेवल, ओ लेवल में फंसा हुआ है. हमारे यहां इतिहास को तोड़मरोड़ कर पढ़ाया जाता है लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. हमारे यहां पड़ोसी मुल्क के बारे में सिर्फ नफरत की पाठ पढ़ाया जाता है लेकिन वहीं भारत में तरक्की की राह दिखाई जाती है. आज दुनिया के टॉप कंपनी चाहे गूगल हो मिक्रोसॉफ़्ट हो सभी के सीईओ भारतीय हैं.
डिप्लोमेसी के मामले में तो भारत का तोड़ नहीं है. हाल ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर पूरी दुनिया भारत को रूस का विरोध करने को कही लेकिन भारत ने तटस्थता का मार्ग अपनाया वहीं पाकिस्तान अमेरिका और पश्चिमी देशों की चापलूसी में लगा रहा. भारत ने तमाम प्रतिबंधों के बजाय रूस से सस्ते दामों पर तेल खरीदना बंद नहीं किया उसने अपने दुश्मन देश चीन से ट्रेड बढ़ाया है इसीलिए आज उसकी इकोनॉमी बेहतर कर रही है.
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन
PHOTOS: सरहुल की खूबसूरत तस्वीरों की बीच एक संदेश ने सबको चौंकाया, देखकर सन्न रह गए लोग!