भारत की इन 7 बातों की जमकर तारीफ करता है पाकिस्तानी मीडिया, कहा- हमारे देश में कब बदलेगा माहौल

पाकिस्तान अब तक के सबसे बड़े आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से गुजर रहा है. वहीं, आम जनता रोटी, दाल, चावल सहित गैस के लिए जूझ रहे हैं. यहां तक की पेट्रोल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान को आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक और कई सहयोगी देशों ने आर्थिक मदद से साफ इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया ने वर्तमान हालात को अपने पड़ोसी मुल्क भारत से तुलना करते हुए, अपने महकमे को भ्रष्टाचार, कमजोर विदेश नीति को लेकर लताड़ा है. उनका कहना है कि भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर है चाहे वो एजुकेशन सिस्टम हो, स्पेस प्रोग्राम हो, लीडरशिप हो या फिर आर्थिक हो लेकिन पाक सरकार अभी भी आरोप प्रत्यारोप में पड़ी है. भारत की डिप्लोमेसी से लेकर लॉ एंड आर्डर सबकी तारीफ की है. उनका कहना है कि भारतीय विदेश मंत्रालय बिना किसी बाहरी ताकत के दबाव में अपने फायदे के लिए किसी भी देश से डील करता है, चाहे रूस हो या चीन या फिर ईरान उसने अमेरिका के प्रतिबंध के बावजूद इस देशों से व्यापर जारी रखा और यूएस से मित्रवत संबंध रखे. यहां देखें उनके भारत और पाकिस्तान का तुलनात्मक विश्लेषण-

First Published: