जापान में पिछले एक हफ्ते के दौरान दूसरी बार ताकतवर टायफून समुद्री तट से टकराया है. जापान के दक्षिणी द्वीप पर रविवार को तूफान के टकराने के बाद तेज हवा चल रही है और भारी बारिश हो रही है.
जापान के दक्षिण पश्चिम में कांगोशिमा शहर के तट पर बड़ी लहरें उठ रही हैं जो शहर और आसपास के गांव में दूर-दूर तक सुनाई दे रही है.
जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि टायफून हैशहेन के सक्रियता के दौरान समुद्र में बहुत उंची लहरें उठ सकती हैं और इसकी तुलना सुनामी से की जा सकती है.
इस समय हवा की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है. यह उम्मीद की जा रही है कि हवा की गति 252 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक बढ़कर हो सकती है. लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस