पूर्वी इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद करीब 2,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. विस्फोट के बाद राख का गुबार आसमान में 4000 मीटर (13,120 फीट) की ऊंचाई तक गया. घटनास्थल के आस-पास के 20 से ज्यादा गांवों से तकरीबन 2,800 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पहुंचाया जा चुका है और यहां अभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है. (फोटो- AFP)
डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी (Disaster Mitigation Agency ) के प्रवक्ता रेडिटी जाति (Raditya Jati) ने बताया कि पूर्वी नूसा तेंगारा (East Nusa Tenggara) प्रांत के लेम्बाटा (Lembata) द्वीप पर स्थित माउंट इली लेवोटोलोक (Mount Ili Lewotolok) की ढलान से कम से कम 28 गांवों के करीब 2,800 लोगों को निकाला गया है. हालांकि अभी तक विस्फोट के कारण किसी की मौत या घायल होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. (फोटो- AFP)
परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट के बाद उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी की गई थी और द्वीप के एक स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है. इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में इली लेवेतलो ज्वालामुखी रविवार को सक्रिय हो गया जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है. समाचार एजेंसी आइएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ज्वालामुखी के फूटने से आसमान में चार हजार मीटर तक धुएं और राख का गुबार देखा गया. (फोटो- AFP)
एजेंसी फॉर वोल्कोलॉजी एंड जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि ज्वालामुखी के फटने के बाद आसपास के इलाके को हाई अलर्ट जारी किया गया है. विस्फोट के बाद पूरब से पश्चिम की ओर राख और धुएं का गुबार पूरी तरह से आसमान में छा गया. समुद्र तल से 1,018 मीटर की ऊंचाई वाले इस ज्वालामुखी आसपास दो किलोमीटर के दायरे में किसी भी गतिविधि से बचने को कहा गया है. (फोटो- AFP)
ज्वालामुखी रविवार को सुबह करीब 10.45 बजे फटा जिसका का आयाम 35 मिमी था. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, आसपास के लोगों से इलाके को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. इंडोनेशिया की आपदा शमन एजेंसी ने कहा है कि इस विस्फोट के चलते 26 गावों के 2,780 लोगों को घरबार छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, स्थानीय हवाईअड्डों को बंद किए जाने की चेतावनी जारी की गई है. (फोटो- AFP)
रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में दुनिया में सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में करीब 130 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. इस ज्वालामुखी से लावा और जहरीली गैसें निकल रही हैं. हाल ही में फिलिपींस में ताल ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था जिसके बाद 16,700 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया था. यह विस्फोट इतना भयानक था कि इसकी राख 70 किलोमीटर दूर राजधानी मनीला तक पहुंच गई थी. विस्फोट के बाद फिलीपींस में अलर्ट घोषित कर दिया गया था और सैकड़ों विमान सेवाएं प्रभावित हुई थीं. (फोटो- AFP)
डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी की प्रवक्ता रेडिटी जाति ने कहा, लेम्बाटा द्वीप पर स्थित माउंट इली लेवेतलो से हुए विस्फोट के चलते से कम से कम 28 गांवों को खाली कराया गया है. विस्फोट से किसी की मौत या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विस्फोट के बाद विमानों को वहां से उड़ने से रोकने के लिए चेतावनी जारी की गई और द्वीप के कई इलाकों में राख फैल जाने के कारण एक स्थानीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. (फोटो- AFP)