प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. आज वो संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यहां पहुंचते ही ज़ोरदार स्वागत किया गया. जिस होटल में पीएम मोदी ठहरे हैं उसके बाद भारतीय मूल के लोगों की भारी भीड़ जमा है. पीएम मोदी के स्वागत में लोगों ने यहां 'वंदे मातरम्' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. पीएम मोदी बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर वॉशिंगटन पहुंचे थे. यह उनकी यात्रा अंतरिम चरण है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई और जापानी समक्षकों के साथ क्वाड नेताओं के पहले व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन में शामिल हुए जिसकी मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने की. इस दौरान जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 महामारी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की चुनौतियों के मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य दखल के बीच ये चर्चा होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के तहत शुक्रवार को व्हाइट हाउस में जो बाइडेन से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोविड-19 एवं जलवायु परिवर्तन, व्यापार और हिंद-प्रशांत सहित प्राथमिकता वाले कई मुद्दों पर चर्चा की. राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि वे आज अमेरिका-भारत के संबंधों का एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं.
क्या AI रोबोट्स ने सचमुच मारा 29 वैज्ञानिकों को? जांच से सामने आई वायरल वीडियो की सच्चाई
बॉलीवुड हसीनाओं से जुड़ा क्रिकेटरों का नाम, शादी तक नहीं पहुंचा रिश्ता, एक तो बनी बिन ब्याही मां
वनप्लस बड्स प्रो 2 की भारत में हुई एंट्री, मिलेगा ट्रांसपेरेंसी मोड सपोर्ट, जानिए कितनी है कीमत?
पहले नहीं देखा होगा ऐसा वेडिंग कार्ड, कियारा-सिद्धार्थ ने किया गजब का एक्सपेरिमेंट, 1 चीज ने बनाया यूनिक