Home / Photo Gallery / world /PHOTOS: पोप फ्रांसिस 6 महीने बाद नजर आए, लेबनान में मारे लोगों के लिए की प्रार्थना

PHOTOS: पोप फ्रांसिस 6 महीने बाद नजर आए, लेबनान में मारे लोगों के लिए की प्रार्थना

ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) 6 महीने में पहली बार बुधवार को वेटिकन सिटी के अपोस्टोलिक पैलेस में सामने आए. उन्होंने एक दिन पहले लेबनान (Lebanon) में मारे गए लोगों के लिए प्रेयर और फास्टिंग करने का ऐलान किया था.

01

ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस 6 महीने में पहली बार बुधवार को वेटिकन सिटी के अपोस्टोलिक पैलेस में सामने आए. उन्होंने एक दिन पहले लेबनान में मारे गए लोगों के लिए प्रेयर और फास्टिंग करने का ऐलान किया था.

02

लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पोप फ्रांसिस पहली बार वे सार्वजनिक तौर पर नजर आए. करीब 500 विजिटर्स को पैलेस में आने की इजाजत दी गई थी.

03

वेटिकन सिटी के अपोस्टोलिक पैलेस में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिठाया गया था. पोप फ्रांसिस ने कहा कि वर्तमान महामारी नेहम सभी को सामाजिक बंधनों और एक दूसरे पर हमारे आश्रित होने के भाव को उजागर किया है.

04

पोप फ्रांसिस ने भीड़ से मिलते हुए मास्क नहीं पहना, लेकिन अपने अनुयायियों से एक दूरी बनाए रखी जो उन्हें देख कर हाथ हिला रहे थे और अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे थे.

05

आखिरी बार पॉप मार्च की शुरुआत में जनता के सामने आये थे उसके बाद पूरे विश्व में फैली महामारी के कारण टेलीविजन और इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल सभा में भाग लेते रहे.

06

पोप फ्रांसिस महिला प्रशंसकों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान कभी भी मास्क नहीं लगाया. वे लोगों से गले भी मिले. हालांकि सभागार में सभी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके बैठे हुए नजर आए.

  • 06

    PHOTOS: पोप फ्रांसिस 6 महीने बाद नजर आए, लेबनान में मारे लोगों के लिए की प्रार्थना

    ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस 6 महीने में पहली बार बुधवार को वेटिकन सिटी के अपोस्टोलिक पैलेस में सामने आए. उन्होंने एक दिन पहले लेबनान में मारे गए लोगों के लिए प्रेयर और फास्टिंग करने का ऐलान किया था.

    MORE
    GALLERIES