Brazil Ex President Jair Bolsonaro Supporters Raid Congress: ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति महल, कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की और वर्तमान राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के खिलाफ नारेबाजी की. 30 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव के बाद राजधानी में पीले और हरे रंग के कपड़े पहने हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश में बवाल मचा दिया है. इस पूरे विद्रोह में 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े लेकिन तब भी प्रदर्शनकारी अधिकारियों पर भारी पड़ गए. ब्राजील की भयानक स्थिति पर पीएम मोदी ने अपनी चिंता जाहिर की. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी ने क्या कहा... (सभी फोटो: रॉयटर्स)
अपनी चुनावी हार को स्वीकार करने से इनकार करने वाले ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों ने रविवार को रियो डी जनेरियो में कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया. बिगड़ते हालात को देखते हुए ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में इमरजेंसी का ऐलान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए.
पीएम मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्रासीलिया में राज्य संस्थाओं के खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की खबरों के बारे में गहराई से चिंतित हैं. लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए. हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं."
हजारों प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ा, छतों पर चढ़ गए, खिड़कियों को तोड़ दिया, CCTV कैमरों को तोड़ डाला और तीनों इमारतों पर धावा बोल दिया. साओ पाउलो राज्य में एक समाचार सम्मेलन में लूला ने विद्रोहियों को फासीवादी कट्टरपंथी करार दिया.
प्रदर्शनकारियों का बड़ा समूह हरे और पीले रंग के झंडे लिए ब्रासीलिया में सत्ता के केंद्रों में घुस गया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे. रॉयटर की रिपोर्ट के अनुसार 400 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया.
प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्यालय को रौंद डाला और रैम्प से प्रेसिडेंशियल पैलेस तक चढ़ गए थे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ रविवार को कांग्रेस की इमारत की छत पर चढ़ गई. जिस वजह से सेना को हेलीकॉप्टर से आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
पुलिस लगातार माहौल को शांत करने में जुटी है, लेकिन विद्रोहियों की बढ़ती तादाद की वजह से हालात बिगड़ गए हैं, जिस वजह से राजधानी में इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा है.
आंखों के नीचे गहरे होते जा रहे हैं काले घेरे, दूर करने के लिए अपनाएं 6 कारगर उपाय, 7 दिनों में ही दिखेगा फर्क
दीपिका पादुकोण ने ठुकराईं ये 7 सुपरहिट फिल्में, चमकी आलिया-कैटरीना की किस्मत, सोनम को भी हुआ जबरदस्त फायदा
ये है चलता-फिरता छोटू फ्रीज, लैपटॉप से करें कनेक्ट, तपती गर्मी में भी जूस मिलेगा एकदम ठंडा!