अमेरिका में हथियार के समर्थन में रैली, लोगों ने कहा- Guns Save Lives

मिशिगन (Michigan) कैपिटल के लॉन पर दर्जनों लोग हथियारों को रखने के अधिकार के समर्थन में रैली करने के लिए एकत्र हुए. प्रदर्शनकारी बंदूक रखने के लाइसेंस में और ढील देने की मांग कर रहे थे. उनका मानना है कि बंदूक उनकी जिंदगी को सुरक्षित कर सकते हैं.

First Published: