परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने बुधवार रात के समय राजधानी प्योंगयांग में मिलिट्री परेड के दौरान अपनी मिसाइल ताकत का प्रदर्शन किया. सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि परेड में ना सिर्फ पहले से कहीं अधिक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) को दुनिया के सामने लाया गया, बल्कि शक्तिशाली परमाणु हथियारों की ओर भी इशारा किया गया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के अंकित पांडा ने ट्विटर पर कहा, 'यह काफी अधिक आईसीबीएम लॉन्चर हैं, जिन्हें हमने उत्तर कोरियाई परेड में पहले कभी नहीं देखा है.' उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के आईसीबीएम कई घातक हथियारों से लैस हैं, तो यह संख्या मौजूदा अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणालियों को तहस-नहस करने के लिए पर्याप्त हो सकती है. (रॉयटर्स)
कुछ ही दिन पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध अभ्यास का विस्तार करने और जंग की तैयारियों को मजबूत करने का आदेश दिया था. इसे उत्तर कोरिया के बढ़ते मिसाइल एवं हथियार परीक्षण कार्यक्रम से कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच प्योंगयांग द्वारा शक्ति प्रदर्शन की एक और कवायद के रूप में देखा गया था. (रॉयटर्स)
भोजपुरी की 3 टॉप एक्ट्रेसेस से अफेयर, दो शादियां, फिर भी प्यार के लिए तरस रहे पवन सिंह
चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों के लिए परफेक्ट हैं नौ फलाहार, बेहतर स्वाद के साथ मिलेगा पोषण, रहेंगे हेल्दी और फिट
42 की श्वेता तिवारी ने पानी में लगाई आग, बिकिनी में उतरीं पूल में, तो यूजर ने पूछा- 'कौन सा अमृत पी लिया?'
PHOTOS: मुस्लिम लड़की बोली- हिंदू रीति से हो मेरी शादी, फिर हिंदू लड़के ने भरी मांग, पंचायत के फैसले से सब खुश हुए