Home / Photo Gallery / world /oscar pistorius can get parole after 6 years of jail term murdered girlfriend reeva stampk...

जेल से छूटेगा गर्लफ्रेंड का कातिल ओलिंपिक स्टार, मर्डर की खौफनाक कहानी ने दुनियाभर को झकझोरा था

Oscar Pistorius parole: वैलेंटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड को गोलियां मार के मौत की नींद सुलाने वाले पैरालंपिक चैंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस की परोल पर सुनवाई होने जा रही है. पैरालंपिक चैंपियन को छह साल बाद उम्मीद है कि उसे परोल पर बाहर छोड़ा जा सकता है.

01

वर्ष 2013 में वैलेंटाइन डे के दिन पैरालंपिक चैंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया. दक्षिण अफ्रीकी 36 वर्षीय पिस्टोरियस ने अपनी 13 साल की सजा में से आधी को पूर्ण कर लिया है. अब वह परोल पर रिहा होना चाहते हैं. (AP)

02

पिस्टोरियस का कहना है कि दोनों में बहुत प्रेम था और गलती से अपनी प्रेमिका को घुसपैठिया मानते हुए उसने गलती से गोली मार दी. रीवा रेबेका स्टीनकैंप एक दक्षिण अफ्रीकी मॉडल थीं जिन्होंने एफएचएम पत्रिका के लिए मॉडलिंग की. अपनी हॉट अदाओं के लिए मॉडल को जाना जाता था. वह दक्षिण अफ्रीका में फैशन टीवी के लिए लाइव रोमिंग प्रस्तुतकर्ता के रूप में काम कर चुकी थीं. (Twitter/jgriffith615)

03

पिस्टोरियस को पहले मुकदमे में गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया था और उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. 3 दिसंबर 2015 को, दक्षिण अफ्रीका सुप्रीम कोर्ट ने इस सजा को पलट दिया और इसके बजाय पिस्टोरियस को हत्या का दोषी ठहराया. उन्हें छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसे बाद में कोर्ट ऑफ अपील ने बढ़ाकर 13 साल और 5 महीने कर दिया था. (AP)

04

पिस्टोरियस की गर्लफ्रेंड को 2011 में दक्षिण अफ्रीकी FHM पाठकों के विश्व सर्वेक्षण में 'FHM 100 सबसे सेक्सी महिलाओं' में 40 और 2012 में 45 वां स्थान दिया गया था. मृत्यु के समय, स्टीनकैंप को रियलिटी टीवी कार्यक्रम ट्रोपिका आइलैंड ऑफ ट्रेजर के सीजन पांच में आने के लिए अनुबंधित किया गया था और उन्होंने जमैका में स्थान पर श्रृंखला के एपिसोड फिल्माए थे. श्रृंखला का पहला एपिसोड स्टीनकैंप को समर्पित था और उसके पहले उन्हें एक वीडियो श्रद्धांजलि दी गई थी. (Reeva Steenkamp Instagram)

05

खचाखच भरे कोर्टरूम में आरोपी पिस्टोरियस ने अपनी लव स्टोरी साझा की थी. कोर्ट को उसने बताया कि कैसे दोनों मिले और धीरे-धीरे अपने भविष्य की योजना बनाने लगे. उन्होंने बताया कि कैसे वह एक ट्रैक डे कार इवेंट में मॉडल से मिले थे। हालांकि दोनों के मैसेज से पता चला कि रीवा उसके व्यवहार से डरी हुई थी. इसके अलावा, वे एक सगाई पार्टी पर बहुत लड़े थे. उन्होंने इससे पहले अपने अशांत बचपन और अपनी विकलांगता की चुनौतियों के बारे में भी बताया है. (AP)

  • 05

    जेल से छूटेगा गर्लफ्रेंड का कातिल ओलिंपिक स्टार, मर्डर की खौफनाक कहानी ने दुनियाभर को झकझोरा था

    वर्ष 2013 में वैलेंटाइन डे के दिन पैरालंपिक चैंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया. दक्षिण अफ्रीकी 36 वर्षीय पिस्टोरियस ने अपनी 13 साल की सजा में से आधी को पूर्ण कर लिया है. अब वह परोल पर रिहा होना चाहते हैं. (AP)

    MORE
    GALLERIES