युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों में पुतिन ने अपनी पहली यात्रा की. यह यात्रा शनिवार (18 मार्च) को पुतिन द्वारा क्रीमिया की यात्रा के एक दिन बाद आई है. बता दें कि दो दिन पहले ही अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) द्वारा रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. (Image: AP)
महीनों चली जंग में रूसी सेना ने मारियुपोल को यूक्रेन के कब्जे से हथिया कर अपना क्षेत्र बना लिया था. यह युद्ध में रूस की पहली बड़ी जीत थी जिसका संदेश दुनिया को देने के लिए रूसी राष्ट्रपति ने मारियुपोल का दौरा किया. रूसी न्यूज़ एजेंसियों ने क्रेमलिन का हवाला देते हुए बताया कि पुतिन हेलीकॉप्टर से मारियुपोल गए. (Image: AP)
इंटरफैक्स एजेंसी ने क्रेमलिन की प्रेस सेवा का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के प्रमुख ने यॉट क्लब, थिएटर बिल्डिंग, शहर के यादगार स्थानों के क्षेत्र में मारियुपोल के तट की भी जांच की. मारियुपोल डोनेट्स्क क्षेत्र में है, उन चार क्षेत्रों में से एक जिसे पुतिन ने सितंबर में स्थानांतरित किया था. कीव और उसके पश्चिमी सहयोगियों ने इस कदम को अवैध बताया. (Image: AP)
तास समाचार एजेंसी का कहना है कि पुतिन के साथ रूस के उप प्रधानमंत्री मराट खुसुलिन के साथ कार में थे, जिन्होंने बताया कि शहर का पुनर्निर्माण कैसे किया जा रहा है. इस दौरान पुतिन फिलहारमोनिक हॉल का भी दौरा करते दिखाई दिए. रूसी नेता के मारियुपोल के पूर्व में एक रूसी शहर रोस्तोव-ऑन-डॉन में शीर्ष सैन्य कमांडरों से मिलने की भी सूचना है. (Image: AP)
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं
जब 72 सेकेंड में ही दिग्गज ने दी थी Brock Lesnar को मात, पूरी दुनिया रह गई हैरान, नाम सुन नहीं होगा यकीन