अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सैन्य मदद के रूप में पैट्रियट मिसाइल की बैटरी देने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उन्हें सौ प्रतिशत विश्वास है कि उनकी सेना पेंटागन की सबसे बेहतरीन एयर सिक्योरिटी सिस्टम को तबाह कर देगी. पुतिन ने रूसी टेलीविजन पर एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही.
बता दें कि अमेरिका ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के अमेरिका दौरे से ठीक पहले 1.8 अरब डॉलर के नए सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें पहली बार जमीन से हवा में मार करने वाली पैट्रियट मिसाइलें शामिल थीं. लंबे समय से संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए दुनिया भर के विवादित क्षेत्रों में आने वाली मिसाइलों के खिलाफ पैट्रियट मिसाइल सिस्टम ने एक ढाल के रूप में जगह बनाई है. ( ...
पैट्रियट मिसाइल ईरान, सोमालिया और उत्तर कोरिया के संभावित हमलों से यूरोप, मध्य पूर्व और प्रशांत क्षेत्र की रक्षा करती है. हालांकि, विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि सिस्टम का प्रभाव ज्यादा नहीं है और ये मिसाइल युद्ध में गेम चेंजर नहीं हो सकती है. (Inquam Photos/Ovidiu Micsik/via REUTERS)
एसोसिएटेड प्रेस ने एक रिपोर्ट में बताया कि पैट्रियट सतह से हवा में मार करने वाली निर्देशित मिसाइल प्रणाली है जिसे पहली बार 1980 के दशक में तैनात किया गया था और यह विमान, क्रूज मिसाइलों और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है. ( Reuters)
प्रत्येक पैट्रियट बैटरी एक ट्रक-माउंटेड लॉन्चिंग सिस्टम से बनी होती है, जिसमें आठ लॉन्चर होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में चार मिसाइल इंटरसेप्टर, एक ग्राउंड रडार, एक कंट्रोल स्टेशन और एक जनरेटर रखने की क्षमता होती है. सेना के मुताबिक, अभी 16 पैट्रियट बटालियन हैं. (फोटो-ट्विटर)
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन कई तरह के रूसी खतरों का सामना करता है और पैट्रियट कुछ के खिलाफ प्रभावी है लेकिन दूसरों के खिलाफ ज्यादा प्रभावी नहीं है. पैट्रियट सिस्टम के जानकार एक पूर्व वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के खिलाफ प्रभावी होगा.
Kajal Aggarwal ने गिनाई हिंदी सिनेमा की खामियां, साउथ इंडस्ट्री को बताया फ्रेंडली, बोलीं, बॉलीवुड में..
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं
रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम