Home / Photo Gallery / world /tunisia water crisis government imposed quota system and jail term for breaking laws

इस देश में बेहद नाप-तौल कर मिलेगा पानी, एक घूट ज्यादा पीने पर जेल, गाड़ी धोने पर भी रोक

Tunisia Water Quota System: ट्यूनीशिया में इन दिनों पानी की एक एक बूंद के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने राजधानी और अन्य शहरों के क्षेत्रों में रात में पीने के पानी में कटौती शुरू कर दी है. साथ ही देश के कई शहरों में लोगों के लिए पानी का कोटा तय कर दिया गया है.

01

देश में सूखे के प्रकोप के कारण ट्यूनीशिया ने शुक्रवार को पीने योग्य पानी के लिए एक कोटा प्रणाली शुरू की और सूखे के कारण 30 सितंबर तक कृषि में इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया. राजधानी ट्यूनिस के कई क्षेत्रों के निवासियों ने रमजान के उपवास के महीने की शुरुआत के बाद से रात में अपनी मुख्य आपूर्ति में अघोषित कटौती की शिकायत की है. (AP)

02

सरकार ने बताया कि वर्षों के सूखे और जलाशयों में पानी के कम प्रवाह ने देश के जल भंडार को प्रभावित किया है, जो एक बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है. देश के प्रमुख जलाशयों में से कोई भी एक तिहाई से अधिक भरा नहीं है, जबकि कुछ 15 प्रतिशत से कम हैं. (AP)

03

समाचार एजेंसी AFP को कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी हमादी हबीब ने बताया कि सितंबर 2022 से मध्य मार्च 2023 तक बारिश की कमी के कारण ट्यूनीशियाई बांधों की क्षमता में लगभग 1 बिलियन क्यूबिक मीटर की कमी दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि देश के उत्तर में सिदी सलेम बांध का लेवल 16 प्रतिशत तक गिर गया है. (AP)

04

नए कोटे के साथ, ट्यूनीशियाई अधिकारियों ने राजधानी के क्षेत्रों और हम्मामेट, सॉसे, मोनास्टिर और स्फैक्स सहित अन्य शहरों में रात में पीने के पानी में कटौती शुरू कर दी है. राज्य जल वितरण कंपनी सोनडे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ट्यूनीशिया देश के सबसे खराब सूखे के जवाब में नागरिकों को प्रति रात सात घंटे पानी की आपूर्ति बंद कर देगा. (AP)

05

कृषि मंत्रालय ने कारों को धोने के लिए पीने योग्य पानी, वाटर ग्रीन क्षेत्रों और स्वच्छ सड़कों और सार्वजनिक स्थानों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि इस अफ्रीकी देश में पानी नियम का उल्लंघन करने पर छह दिन से छह महीने के लिए जुर्माना और जेल का सामना करना पड़ता है.

  • 05

    इस देश में बेहद नाप-तौल कर मिलेगा पानी, एक घूट ज्यादा पीने पर जेल, गाड़ी धोने पर भी रोक

    देश में सूखे के प्रकोप के कारण ट्यूनीशिया ने शुक्रवार को पीने योग्य पानी के लिए एक कोटा प्रणाली शुरू की और सूखे के कारण 30 सितंबर तक कृषि में इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया. राजधानी ट्यूनिस के कई क्षेत्रों के निवासियों ने रमजान के उपवास के महीने की शुरुआत के बाद से रात में अपनी मुख्य आपूर्ति में अघोषित कटौती की शिकायत की है. (AP)

    MORE
    GALLERIES