अकेले तुर्की में भूकंप से 3700 से ज्यादा इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं. इमारतों में अस्पताल के भी ध्वस्त होने की खबर है. माना जा रहा है कि इसके मलबों में सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं कहरमनमारस शहर में बचावकर्मियों ने दो बच्चों को मलबे से जिंदा निकाला है. (फोटो twitter/@archivesoobin)
तुर्की में हालात काफी खराब हो चुके हैं. लोग भूकंप प्रभावित इलाकों को जल्द से जल्द छोड़ देना चाह रहे हैं. इसके कारण सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया है. इस कारण बचावकर्मियों को घटना स्थल पर पहुंचने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है. उधर अधिकारियों ने लोगों से सड़कों पर नहीं आने का अनुरोध किया है. (फोटो twitter/@archivesoobin)
देश में सामुदायिक जगहों को लोगों के लिए खोल दिया गया है. शॉपिंग मॉल, स्टेडियम और मस्जिदों के दरवाजे भूकंप प्रभावितों के लिए खोल दिये गये हैं. हजारों की संख्या में लोगों ने यहां शरण ली है. अधिकारियों ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही लोगों से कहा है कि सुरक्षित स्थानों पर जहां जगह मिले वहां शरण लें. (फोटो twitter/@esrbillgic)
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने देश में सात दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एर्दोआन को फोन कर तुर्की में भीषण भूकंप से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा व्हाइट हाउस ने कहा कि वह तुर्की के प्रयासों में मदद के वास्ते खोज एवं बचाव दल भेज रहा है. (फोटो twitter/@abierkhatib)
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु