शैंपेन (Champagne) को लेकर फ्रांस (France) और रूस (Russia) में बीते कुछ महीनों से विवाद गरमा रहा है. विवाद की जड़ है रूस का नया कानून. इस कानून के तहत रूस चाहता है कि विदेशी शैंपेन (Champagne Best Brand in The World) को स्पार्कलिंग वाइन (Sparkling Wine) के नाम से बेचा जाना चाहिए. रूस के इस नए कानून के तहत अब केवल वहां पर बनने वाली 'शैंपेनस्कॉय' (Shampanskoe) को ही शैंपेन कहलाने का अधिकार होगा. इस नए कानून पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले दिनों ही साइन किए थे. इस विवाद में फ्रांस की सरकार सीधे तौर पर उतर आई है.
दूसरी तरफ जुलाई में बने रूस के नए कानून ने फ्रांस के शैंपेन बनाने वालों को नाराज कर दिया है. यही वजह है कि वो रूस का कड़ा विरोध कर रहे हैं. रूस के इस कानून के खिलाफ आवाज उठाने वाले फ्रांस के एक औद्योगिक संगठन ने रूस को शैंपेन की सप्लाई रोक देने तक की धमकी दी थी. रूस और फ्रांस के बीच उठे इस विवाद में यूरोपीय आयोग पहले ही दखल दे चुका है.
शैंपेन नाम दरअसल, फ्रांस के एक क्षेत्र शंपान्या के नाम पर रखा गया था, जहां से इसकी शुरुआत हुई थी. इस नाम को 100 से अधिक देशों में कानूनी रूप से सुरक्षा भी मिली हुई है. जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका और हैती के साथ, रूस उन कुछ देशों में से एक है जिसने कभी भी 'शैंपेन' शब्द को फ्रांस के शंपान्या क्षेत्र में बनी स्पार्कलिंग वाइन के लिए एक विशेष शब्द के रूप में मान्यता नहीं दी है.
रूस और फ्रांस के बीच उठे इस विवाद में अब यूरोपीय आयोग भी उतर आया है. उसने भी इस पर अपना कड़ा रुख अपनाया है. आयोग का कहना है कि रूस के नए कानून से वाइन निर्यात पर बड़ा असर पड़ेगा. आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. हालांकि इस मुद्दे पर रूस के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने की बात को आयोग ने फिलहाल टाल दिया है.
पानी के लिए धरने पर बैठे विधायक राकेश सिंघा, चक्काजाम से टूट गईं मरीज की सांसें, देखें तस्वीरें
दिशा पाटनी ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शानदार आउटफिट में आईं नजर, देखें- PHOTOS
‘Bigg Boss OTT’ की होस्ट बनने की खबरों के बीच हिना खान ने कहा- ‘जाओ जहां हवा तुम्हें ले जाए’
IND vs ENG: स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 550 विकेट, ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड निशाने पर