रूस के विपक्ष के नेता अलेक्सी नवेलनी को रविवार को राजधानी मास्को पहुंचते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. नवेलनी को पांच महीने पहले खतरनाक जहर नोवीचोक दे दिया गया था. इसके बाद वे अपना इलाज के पिछले पांच महीनों से जर्मनी में रह रहे थे. रूस के टीवी रेन के लाइव फुटेज में अलेक्सी नवेलनी को गहरे रंग के यूनिफॉर्म और मास्क लगाए एक पुलिस अधिकारियों द्वारा शेरेमेट्येवो एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. फोटो: AFP
टीवी के लाइव फुटेज में यह भी दिखा कि जेल रवाना होने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी यूलिया को चूमा और उसके बाद पुलिस की गाड़ी में बैठकर जेल चले गए. नवेलनी की गिरफ्तारी के बाद पुरी दुनिया में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की घोर आलोचना हो रही है. वहीं रूस में भी नवेलनी के समर्थक प्रदर्शन करने लगे हैं. अलेक्सी नवेलनी अपनी पत्नी के साथ स्थानीय समयानुसार 8 बजे रात को एयरपोर्ट पर उतरे. फोटो: AP
एयरपोर्ट पर नवेलनी ने पत्रकारों ने बात करते हुए कहा कि उन्होंने पांच महीनों के दौरान जर्मनी में सबसे अच्छे दिन बिताए. उन्होंने कहा कि हर कोई मुझसे यह पूछ रहा है कि आप वतन वापसी को लेकर डरे हुए हैं? मेरा जवाब है- नहीं, मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हुआ हूं. उन्होंने कहा कि सीमा नियंत्रण की ओर बढ़ते हुए मेरे कदम बिल्कुल भी डगमगा नहीं रहे हैं क्योंकि मुझे पता है कि मैं बिलकुल सही रास्ते पर चल रहा हूं. मैं यह भी जानता हूं कि मेरे खिलाफ सभी आपराधिक मामले झूठे हैं. फोटो: AP
नवेलनी ने पिछले दिनों जर्मनी में अपना इलाज पूरा होने के बाद 17 जनवरी को रूस लौटने की घोषणा की थी. इस घोषणा के तत्काल बाद प्रमुख क्रेमलिन आलोचकों का यह बयान आया था कि रूसी जेल अधिकारियों ने मास्को की एक अदालत को एक निलंबित सजा का उल्लंघन करने के लिए उसे सलाखों के पीछे रखने का आदेश देने के लिए कहा था. उनके समर्थकों ने तब इसकी प्रतिक्रिया में कहा था कि यह नवेलनी के जर्मनी से वतन लौटने की दिशा में रोड़ा अटकाने की एक चाल है. फोटो: AFP
वेलनी के विरोधियों ने उन्हें मारने की साजिश रची थी. इसमें रूसी सरकार का हाथ होने का शक भी जाहिर किया गया था. हालांकि रूसी अधिकारियों ने इसमें किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार कर दिया था. नवेलनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अब देश लौटने का समय आ गया है. रूस में उनके खिलाफ कई सारे मुकदमे चल रहे हैं. फोटो: AFP
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?