बहुत से लोगों को जानवर पालने का बहुत शौक होता है. वहीं कुछ लोग जंगली जानवर (Wild Animals) पालना भी पसंद करते हैं, कुछ लोग तो खतरनाक सांप (Dangerous Snake) भी पाल लेते हैं और उनसे बेइंतहा प्यार करते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां एक शख्स ने सांप पाल रखा है जो बेहद अद्भुत है और इसके सिर पर भी बेहद खास निशान है. फोटो सौ. (फेसबुक- XtremeSnake Gaming)
इसी के चलते इस शख्स ने अपने इस पालतू सांप (Pet Snake) का नाम भी बेहद खास रखा है. दरअसल, अमेरिका के दक्षिण केरोलेना के एक परिवार ने अपने पालतू सांप का नाम d*ckhead रखा है. आपको ये नाम पढ़कर भले ही अजीब सा लग रहा होगा, लेकिन सांप का नाम इस परिवार ने ऐसा ही रखा है. सांप का ये नाम रखने की कहानी भी बड़ी अजीब है. दरअसल, इस सांप के सिर पर पुरुषों के गुप्तांग का डिजाइन बना हुआ है. इसलिए ज्यादा सोचे बिना परिवार ने इसका ऐसा नाम रख है. इस सांप की कुछ तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की गई हैं जो अब वायरल हो रही हैं. फोटो सौ. (फेसबुक- XtremeSnake Gaming)
बता दें कि किसी ब्लैक फरी कुत्ते का नाम ब्लैकी रखना या किसी स्पॉट वाले कुत्ते का नाम पैची रखना तो आम बात है. लेकिन दक्षिण केरोलाइना के इस परिवार ने अपने पालतू सांप का नाम ही रखा दिया. इस परिवार को सांप पालने का बहुत शौक है. उनके पास कोर्न स्नेक, मिल्क स्नेक, किंग स्नेक, रेट स्नेक जैसे खतरनाक सांप भी पाल रखे हैं. जब यह नया सांप उनके घर आया तो मम्मी ने ध्यान दिया कि उसके सिर पर पेनिस का पेटर्न है. इसके बाद उन्होंने सांप का नाम D*ckhead रख दिया. परिवार के एक सदस्य का कहना है कि, मेरे पापा ने पिछले हफ्ते रेप्टाइल एक्स्पो से ये सांप लिया. मुझे नहीं लगता कि मेरे पापा ने सांप के सिर पर बने इस पैटर्न को नोटिस भी किया होगा. फोटो सौ. (फेसबुक- XtremeSnake Gaming)
सांप की इन तस्वीरों को एक्सट्रीमस्नेक गैमिंग नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. जिन्हें तमाम लोगों ने लाइक किया है. आप भी सांप की इन तस्वीरों को देखे बिना नहीं रह पाएंगे. सोशल मीडिया में इस सांप की तस्वीरें देखकर यूजर्स हैरान है. फोटो सौ. (फेसबुक- XtremeSnake Gaming)