ब्रिटेन में एक महिला (British Woman) ने मां बनने के लिए जो किया, वो शायद ही आपने इससे पहले कभी देखा या सुना हो. महिला ने स्पर्म डोनर पार्टी (Sperm Donor Party) आयोजित की, ताकि अपने मनचाहे बच्चे के लिए वह कोई स्पर्म डोनर ढूंढ सके. अकेले रहने वाली इस महिला की तलाश पूरी भी हुई और वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है. (सभी फोटो- AP)
साउथ वेस्ट लंदन की रहने वालीं लोला ने कहा, ‘जब मैं छोटी थी तब से जीवन में मेरा अंतिम लक्ष्य शादी करना और एक पारंपरिक परिवार बनाना था. हालांकि उस तरह से काम नहीं हो पाया’. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा कहती थी कि अगर मैं 35 साल की उम्र में सिंगल होती, तो मैं सोलो मॉम बन जाती, इसलिए अब मैंने इसे अपनाया क्योंकि किसी और की तलाश करना समय की बर्बादी जैसा महसूस हुआ’.
लोला ने बताया कि उन्होंने एक बच्चे के रूप में अपनी तस्वीरें डालीं और मेहमानों से गोरे बालों और नीली आंखों वाले एक डोनर का चयन करने के लिए कहा, क्योंकि मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा मेरे जैसा दिखे. अपने इस फैसले के लिए लोला को आलोचना का भी सामने करना पड़ा, लेकिन उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा. हालांकि, लोला के दोस्त उनके इस फैसले से खुश हैं.
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी