Home / Photo Gallery / world /सिर कलम...देश निकाला, इन देशों में ड्रग्स लेते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं

सिर कलम...देश निकाला, इन देशों में ड्रग्स लेते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं

हम आपको दुनिया के ऐसे कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां नशे के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए हैं और आरोप साबित होने पर सजा भी बेहद कड़ी है.

01

शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Shahrukh Khan son Aryan) मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (Cruise Ship Drugs Party) करने के आरोप में कस्टडी में है. उनसे पूछताछ जारी है. बीते दिनों भारत में युवाओं में ड्रग्स लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि सरकार और एजेंसियां लगातार ऐसे ड्रग कार्टेल को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जो युवाओं में नशे का जहर दे रहे हैं. ड्रग्स को लेकर कानून तो सख्त है, लेकिन इसको ठीक से लागू किया जाना भारत में बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको दुनिया के कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां नशे के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए हैं और आरोप साबित होने पर सजा भी बेहद कड़ी है.

02

मलेशिया में ड्रग्स बेचने वालों को मौत की सजा सुनाई जाती है. अगर किसी के पास ड्रग्स मिलता है, तो उस पर जुर्माना लगने के साथ ही जेल हो सकती है या फिर निर्वासित किया जा सकता है. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी मलेशिया सख्त सजा देता है.

03

ईरान सरकार ड्रग्स से जुड़े अपराधों में भी सख्त रवैया अपनाती है. यहां सबसे बड़ी समस्या अफीम के सेवन से जुड़ी है, क्योंकि इसका उत्पादन पड़ोसी देश अफगानिस्तान में होता है. अगर कोई ईरान में ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है, तो उसपर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता है. कई मामलों में मौत की सजा तक दी जाती है.

04

उत्तर कोरिया में बहुत कम लोग ही घूमने जाते हैं. यहां ड्रग्स ले जाना सख्त मना है. अगर कोई पकड़ा जाता है, तो उसे लंबे समय तक शिविर में कैद करके रखा जाता है. शिविर में रहने वाले लोग परिवार या दोस्तों से संपर्क नहीं कर सकते.

05

अगर चीन में कोई ड्रग्स के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाता है. ड्रग्स से जुड़े दूसरे मामलों में मौत की सजा का प्रावधान भी है.

06

तुर्की में नशीले पदार्थ मिलने पर सजा के तौर पर भारी भरकम जुर्माना और लंबी जेल की सजा मिलती है. ड्रग्स बेचने पर जुर्माना और भी सख्त हो सकता है.

07

वियतनाम में ड्रग्स से जुड़े अपराधों से गंभीरता से निपटा जाता है. अगर कोई 1.3 पाउंड से अधिक हेरोइन के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे फांसी दे दी जाती है.

  • 07

    सिर कलम...देश निकाला, इन देशों में ड्रग्स लेते पकड़े गए तो आपकी खैर नहीं

    शाहरुख खान के बेटे आर्यन (Shahrukh Khan son Aryan) मुंबई में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी (Cruise Ship Drugs Party) करने के आरोप में कस्टडी में है. उनसे पूछताछ जारी है. बीते दिनों भारत में युवाओं में ड्रग्स लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि सरकार और एजेंसियां लगातार ऐसे ड्रग कार्टेल को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जो युवाओं में नशे का जहर दे रहे हैं. ड्रग्स को लेकर कानून तो सख्त है, लेकिन इसको ठीक से लागू किया जाना भारत में बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको दुनिया के कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं, जहां नशे के खिलाफ कड़े कानून बनाए गए हैं और आरोप साबित होने पर सजा भी बेहद कड़ी है.

    MORE
    GALLERIES