अफगानिस्तान (Afghanistan) पर 20 साल बाद कब्जा हासिल करने के बाद भले ही तालिबान (Taliban) ने कहा हो कि वो महिलाओं के प्रति नरमी बरतेगा. मगर हकीकत कुछ और ही है. एक हमले में बाल-बाल बची महिला ने तालिबान की क्रूरता दुनिया के सामने रखी है. महिला ने बताया कि सजा के तौर पर पहले अफगानी महिलाओं से बदसलूकी की जाती है, फिर उन्हें काट डाला जाता है और कुत्तों को खिला दिया जाता है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गजनी प्रांत में पिछले साल एक 33 साल की खतेरा को गोली मार दी गई थी. मगर इस हमले में वो बाल-बाल बच गईं. खतेरा कहती हैं, 'तालिबान की नज़र में महिलाएं सिर्फ मांस का पुतला है. जिसमें जान नहीं है. उसके शरीर के साथ कुछ भी किया जा सकता है. उसे बस पीटा जा सकता है.'
उस घटना को याद करते हुए खतेरा कहती हैं, 'मैं नौकरी से लौट रही थी. रास्ते में तालिबान के लड़ाकों ने मुझे घेर लिया. पहले मेरी आईडी चेक की और फिर गोली मार दी. मेरे शरीर के ऊपरी हिस्से में 8 गोलियां लगी थी. लड़ाकों ने चाकू से भी कई वार किए.' रिपोर्ट के मुताबिक, जब खतेरा बेहोश हो गई थी, तब तालिबान के लड़ाकों ने उसकी आंखों पर चाकू से वार किया था.
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS