Home / Photo Gallery / world /cambodian man lands airplane house in rice field viral photos long queue to see

PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़

Airplane House in Rice Field: एक कहावत है शौक क्या-क्या नहीं कराता है. कई लोगों के लिए हवाई जहाज में बैठना आम बात है. लेकिन कुछ लोगों का हवाई जहाज में बैठना सपना होता है. लेकिन क्या हो जब सपना पूरा ना हो. कम्बोडिया के एक शख्स का हवाई जहाज में बैठना सपना था. लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर सका. फिर शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा किया कि लोग आज उसके घर पहुंच रहे हैं. शख्स ने अपने घर को एक निजी जेट का आकार दे दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि यह शख्स कभी हवाई जहाज में नहीं बैठा. (सभी फोटो AFP)

01

न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार कंस्ट्रक्शन वर्कर चार्च पेउ कम्बोडिया के सिएम रीप शहर के रहने वाले हैं. चार्च को अपने घर को निजी जेट के रूप में आकार देने में 20,000 अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़े. घर तैयार करने में चार्च ने अपनी तमाम पूंजी लगा दी. उन्होंने इसके निर्माण में अपनी सारी सेविंग खर्च कर दी.

02

तीन बच्चों के 43 वर्षीय पिता ने कहा कि इसे बनाने में उन्हें लगभग एक साल लग गया. 30 साल से वह इसे बनाने के लिए पैसा जमा कर रहे थे. पेउ ने कहा 'यह मेरा बचपन से सपना था, इसलिए मुझे खुशी है कि मैं अपना लक्ष्य हासिल कर सका.'

03

चार्च पेउ कहते हैं, 'हम यहां रह सकते हैं, यहां सो सकते हैं, यहां बाथरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्लाइट की तरह यहां खाना भी खा सकते हैं. यह मेरा अपना है, मैं बहुत खुश हूं.' उन्होंने इसे खुद से तैयार किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इसे उन्होंने कैसे तैयार किया है.

04

घर को तैयार करने को लेकर चार्च पेउ कहते हैं कि उन्होंने इंटरनेट पर प्राइवेट जेट्स के अनगिनत वीडियो देखने के बाद इस घर को डिजाइन किया है. वह लोगों को इस घर में आने और यहां सेल्फी लेने दे रहे हैं. लेकिन वह इसके लिए लोगों से चार्ज करते हैं.

05

उन्होंने बताया कि वह लोगों से घर में आने और सेल्फी लेने के लिए 50 सेंट से लेकर 1 डॉलर तक चार्ज करते हैं. 28 वर्षीय किम मुओय ने अपने परिवार के साथ हवाई जहाज के घर को देखना. उन्होंने बताया, 'यह सुंदर, आकर्षक है, पास में खजूर के पेड़ हैं.' लेकिन चार्च पेउ का सपना सच में एक दिन उड़ने का है. उन्होंने कहा 'जब मेरे पास पैसा होगा और मुझे पता होगा कि मुझे कहां जाना है, तो मैं वहां जाने के लिए एक हवाई जहाज ले लूंगा.

  • 05

    PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़

    न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार कंस्ट्रक्शन वर्कर चार्च पेउ कम्बोडिया के सिएम रीप शहर के रहने वाले हैं. चार्च को अपने घर को निजी जेट के रूप में आकार देने में 20,000 अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़े. घर तैयार करने में चार्च ने अपनी तमाम पूंजी लगा दी. उन्होंने इसके निर्माण में अपनी सारी सेविंग खर्च कर दी.

    MORE
    GALLERIES