नेपाल में सबसे खतरनाक नौकरी! देखने वाले का कलेजा मुंह को आ जाता है, तस्वीरों से जानें

Gurung Honey Hunters: नेपाल के गुरुंग आदिवासी सदियों से हिमालय की चट्टानों से शहद इकट्ठा कर रहे हैं, जो कई पीढ़ियों से चली आ रही एक प्राचीन परंपरा में अपने जीवन को खतरे में डाल कर जीवयापन करने को मजबूर हैं. यह तीन दिवसीय हनी हंट, जो हर साल दो बार होता है, तेजी से घटती मधुमक्खियों की आबादी, औषधीय शहद के व्यावसायीकरण और पर्यटन से खतरे में है. चलिए जानते हैं कि दुनिया के सबसे खतरनाक हनी हंट को कैसे अंजाम दिया जाता है.

First Published: