Home / Photo Gallery / world /एयरपोर्ट से वीजा तक, अफगानिस्तान में हर जगह है तालिबान की झलक

एयरपोर्ट से वीजा तक, अफगानिस्तान में हर जगह है तालिबान की झलक

काबुल में अमेरिकी दूतावास की दीवार पर पहले मुस्कुराती हुई बच्चियों की तस्वीरें बनी थीं, इस पर मैसेज लिखा था- मैं अफगानिस्तान का भविष्य हूं. अब यहां तालिबान का झंडा नजर आ रहा है. तालिबानी मैसेज लिखे हुए हैं. (सभी फोटो- AP)

01

अफगानिस्तान (Afghanistan) पर 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद से सबकुछ बदल गया है. गनी सरकार की जगह तालिबानी सरकार (Taliban Government) बन चुकी है. महिलाओं के लिए नए नियम बन चुके हैं. तालिबान ने यहां तक कि काबुल की दीवारों, एयरपोर्ट के नाम और अफगानी वीजा में तालिबानी रंग भर दिया है. अफगानिस्तान के लोग 20 साल बाद 20 साल पीछे लौट गए हैं.

02

काबुल में अमेरिकी दूतावास की दीवार पर पहले मुस्कुराती हुई बच्चियों की तस्वीरें बनी थीं, इस पर मैसेज लिखा था- मैं अफगानिस्तान का भविष्य हूं. अब यहां तालिबान का झंडा नजर आ रहा है. तालिबानी मैसेज लिखे हुए हैं.

03

अफगानिस्तान के वीजा में पहले देश का नक्शा होता था, लेकिन अब इसपर इस्लामिक अमीरात यानी तालिबानी सरकार का लोगो प्रिंट कर दिया गया है.

04

काबुल एयरपोर्ट के बाहर से हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बोर्ड हटा दिया गया है. यहां तालिबान ने काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बोर्ड लगा दिया है.

05

पहले अफगानिस्तान के स्कूल कॉलेजों में लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ते थे. मगर अब तालिबान ने महिलाओं को स्कूल और कॉलेज जाने की इजाजत तो दे दी है, लेकिन उन्हें पर्दा करना होगा. अगर लड़के-लड़की एक ही क्लास में बैठते हैं तो पर्दे से सेपरेशन करना होगा.

  • 05

    एयरपोर्ट से वीजा तक, अफगानिस्तान में हर जगह है तालिबान की झलक

    अफगानिस्तान (Afghanistan) पर 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद से सबकुछ बदल गया है. गनी सरकार की जगह तालिबानी सरकार (Taliban Government) बन चुकी है. महिलाओं के लिए नए नियम बन चुके हैं. तालिबान ने यहां तक कि काबुल की दीवारों, एयरपोर्ट के नाम और अफगानी वीजा में तालिबानी रंग भर दिया है. अफगानिस्तान के लोग 20 साल बाद 20 साल पीछे लौट गए हैं.

    MORE
    GALLERIES