. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Telescope) एक महीने में पृथ्वी से लगभग 16 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है. अब ये टेलिस्कोप अपने फाइनल स्थिर बिंदु यानी दूसरे लाग्रांज पॉइंट (L2) पर पहुंच गया है. नासा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. इस टेलिस्कोप को नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने तैयार किया है.
लाग्रांज पॉइंट वह दूरी है, जहां किसी भी वस्तु पर पृथ्वी और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव एक समान रहता है. इस वजह से वस्तु स्थिर हो जाती है और फ्यूल की खपत कम हो जाती है. हालांकि, नासा की तरफ से कहा गया है कि यह पॉइंट पूरी तरह से भी स्थिर नहीं है. पृथ्वी और सूर्य के बीच पांच लाग्रांज पॉइंट हैं, जिन्हें L1, L2, L3, L4 और L5 कहा जाता है. लाग्रांज पॉइंट का नाम फ्रांस के गणितज्ञ जोसेफ लुई लाग्रांज के नाम पर रखा गया है.
Khatron Ke Khiladi 12: कंफर्म कंटेस्टेंट्स और उनकी तस्वीरें- देखिए रुबीना, शिवांगी सहित अन्य की पहली झलक
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा, यहां देखें PHOTOS
बाइक और एडवेंचर का है शौक, तो ज़रूर जाएं भारत के इन 5 बेमिसाल रोड ट्रिप्स पर
मंडी में गहरी खाई में गिरी कार; चालक समेत 4 की दर्दनाक मौत, देखें हादसे की तस्वीरें