स्पेन की राजधानी मेड्रिड में इस साल रिकाॅर्ड बर्फबारी हुई है. पारा लुढ़कर माइनस 25.4 डिग्री सेल्यिस तक पहुंच गया है. मेड्रिड में पिछले 50 सालों के दौरान रिकाॅर्ड बर्फबारी हुई है. राजधानी समेत कई शहरों और गांवों में पानी की आपूर्ति में बाधा पड़ रही है. पूरे देश में बर्फबारी के चलते पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है. फोटोः AP
स्पेन में भारी बर्फबारी के चलते अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन के मध्य और पूर्वोत्तर क्षेत्र में पारा माइनस से भी काफी नीचे चला गया है. सड़कों पर बर्फ जमा होने से फिसलन काफी बढ़ गई है. सैकड़ों लोग बर्फ पर फिसलकर गिर चुके हैं और अपनी हड्डियां तुड़वा चुके हैं. फोटोः AFP
मंगलवार को इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई कि जगह-जगह रोड ब्लाॅक हो गए और देशभर से यातायात में बाधा पड़ने की खबरें मिलती रहीं. यातायात विभाग के अनुसार पूरे देश से बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने की खबरें पूरे दिन मिलती रहीं लेकिन इसकी संख्या बता पाना मुश्किल हैं. फोटोः AFP
स्पेन के फिलोमेना में बर्फबारी और भयानक ठंड के चलते वीकंड पर तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी जबकि बार्सिलोना के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दो और लोगों की जान चली गई. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मरने वाले दोनों व्यक्ति बेघर थे. ये दोनों हायपोथ्रमीया के शिकार होकर मारे गए. फोटोः AP