नासा के जूनो अंतरिक्ष यान (Juno Spacecraft) ने जुपिटर ग्रह के तूफान, बिजली और बादलों की तस्वीरें ली हैं. (फोटो- NASA)
नासा के अनुसार बृहस्पति ग्रह पर दो तरह की बिजलियां कड़क रही हैं. एक का नाम स्प्राइट है. दूसरे का नाम एल्व्स है. (फोटो- NASA)
बृहस्पति ग्रह पर ये बिजली वायुमंडल (Atmosphere) से ऊपर कड़क रही हैं. इस कारण अंतरिक्ष में इन्हें देखा जा सकता है. (फोटो- NASA)
नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार जुपिटर के वायुमंडल के ऊपर मौजूद नाइट्रोजन कण वहां मौजूद दूसरी गैसों से टकराकर इस तरह की क्रिया कर रहे हैं. (फोटो- NASA)