Brunei Sultan Daughter Royal Wedding: दुनिया के सबसे अमीर शासकों में एक ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया (Sultan Hassanal Bolkiah) की बेटी की शादी हुई. राजकुमारी अजेमाह बोल्किया (Princess Azemah Bolkiah) ने अपने चचेरे भाई से शादी की है. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
ब्रुनेई के सुलतान हसनल बोल्किया की बेटी राजकुमारी अजेमाह बोल्किया की शादी हुई. इस शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. इस रॉयल वेडिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
सुल्तान हसनल बोल्किया दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शासक माने जाते हैं. अब उनकी बेटी की भव्य शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
शादी के बाद महल में भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. प्रिंसेस ने शादी के मुख्य समारोह में डार्क पिंक कलर की फुल लेंथ ड्रेस और खूबसूरत ज्वैलरी कैरी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमारी अजेमाह बोल्किया ने अपने चचेरे भाई प्रिंस बहार इबनी जेफरी बोल्किया से शादी की है. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
इस शाही शादी में काफी खूबसूरत सजावट की गई थी. बताया जा रहा है कि शाही कार्यक्रम एक हफ्ते तक चला. पूरा आयोजन सुल्तान के शाही महल में हुआ. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
राजकुमारी अजेमाह बोल्किया के रॉयल वेडिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इस शाही शादी के लिए खात इंतजाम किए गए थे. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी का पहना आयोजन शाही नियमों के मुताबिक राजा के महल इस्ताना नुरुल ईमान में हुआ. पूरे पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया था. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के दूसरे आयोजन में इस्लाम के रीति-रिवाज का ध्यान रखा गया था. (Photos Credit/Twitter/@rwthofficial)
बताया जाता है कि इस्ताना नुरुल ईमान दुनिया के सबसे बड़े शाही महलों में से एक है. रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि महल में 1700 से अधिक कमरे हैं.
बता दें कि इसी महल में सुल्तान की बड़ी बेटी राजकुमारी फदजिला की भी शादी हुई थी. इस शादी की भी पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी.