PHOTOS: एक छोटा सा कैप्‍सूल, जिसके खोने पर पूरे ऑस्‍ट्रेलिया में जारी किया गया अलर्ट, लोगों को दिए गए ये निर्देश

Australia News: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में 8 मिलीमीटर का रेडियोएक्टिव कैप्सूल गायब होने से हड़कंप मचा हुआ है. रेडियोधर्मी कैप्सूल ले जाने वाला ट्रक पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित रियो टिंटो की खदान से पर्थ शहर की ओर जा रहा था तभी वह बीच रास्ते में खो गया. अधिकारियों का मानना है कि दोनों शहरों के बीच दूरी 1,400 किमी है, इसलिए इसे खोजना असंभव है. कैप्सूल जनजातियों के लिए खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए उसकी खोजबीन जारी है. अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई जनता को चेतावनी दी है कि यदि वे इसे कहीं भी देखते हैं तो कम से कम 16 फीट की दूरी बनाकर रखें.

First Published: