केरल के कोझिकोड के सहद और जिया पावल एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. और अब वे एक नई यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं. दंपति अब मार्च में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जिया ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. कथित तौर पर भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच यह एक पहला मामला है. (फोटो: instagram.com/paval19)
अमेरिका में सीऐटल के डैनी वेकफील्ड ने 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, तो इससे स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में ट्रांसजेंडर माता-पिता के सामने आने वाली कई समस्याओं का पता चला. डैनी के इलाज में डेढ़ घंटे का समय लगा, क्योंकि डाक्टरों को विश्वास नहीं था कि वे गर्भवती हैं. उनका कहना है कि,'ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोगों को ट्रांस पुरुष आबादी में गर्भावस्था के बारे में बहुत कम जानकारी है.' (फोटो: instagram.com/dannythetransdad)
तस्वीर में केडेन कोलमैन एक ट्रांसमैन हैं. अमेरिका के रहने वाले केडेन की दो बेटियां हैं. पहली बेटी 2013 में जन्मी और दूसरी 2020 में पैदा हुई. गर्भवती होने के लिए केडेन ने भी उन तकनीकों का इस्तेमाल किया, जिससे कोई भी ट्रांस पुरुष गर्भवती हो सकता है. इन तकनीकों में सहायक प्रजनन तकनीक (एआरटी, अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (आईयूआई) या इन विट्रो निषेचन (आईवीएफ) शामिल हैं. केडेन की दो बेटियां हैं. (फोटो: instagram.com/kaydenxofficial)
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?
दलजीत कौर पति निखिल पटेल संग मना रहीं हनीमून, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दी पिक्स, देख उड़ जाएंगे होश