दुनिया में और भी पुरुष बन चुके हैं 'मां'... केरल का मामला भारत का पहला है! देखें उनके हैप्पी मोमेंट की तस्वीरें

Transgender Men Pregnant: केरल के कोझिकोड के एक ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी अब हर-जगह सुर्खियां बटोर रही है. गर्भवती पुरुष मार्च में बच्चे को जन्म देने जा रहा है. हां ये भारत का पहला मामला है, जब कोई ट्रांसजेंडर कपल एक बच्चे को जन्म देगा, लेकिन दुनिया में इससे पहले ऐसे केस सामने आ चुके हैं. ये सच है कि एक ट्रांसजेंडर पुरुष और ट्रांसमैस्क्यूलिन गर्भवती हो सकते हैं, लेकिन इनके समुदाय के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रणाली एक मुद्दा है. आइए जानते हैं कि एक ट्रांसजेंडर अपने बच्चे को जन्म देने के दौरान क्या सहता है...

First Published: