US Election Result: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न सिर्फ हार मानने से इनकार कर दिया है बल्कि वे व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए भी तैयार नहीं हैं.
एक तरफ जहां अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ वे फिलहाल व्हाइट हाउस छोड़कर कहीं और रहने के लिए भी तैयार नहीं है. हारने के बाद से ट्रंप सिर्फ दो बार मीडिया के सामने आए हैं और उन्होंने इस दौरान किसी पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया था. इस दौरान उन्होंने कई अफसरों को बर्खास्त किया है और अफगानिस्तान और इराक से अमेरिकी सैनिकों...
ट्रंप रोज़ व्हाइट हाउस से करीब 40 किलोमीटर दूर वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प और उनकी टीम ने जून में रद्द हुई G-7 समिट के लिए अब तक कोई तैयारी नहीं की है. तैयारी और एजेंडा तो दूर अब तक इसके लिए नई तारीखें भी तय नहीं की जा सकी हैं. माना जा रहा है कि जो बाइडन सत्ता संभालने के बाद इस पर विचार कर सकते हैं. (फोटो- AP)
सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से बताया- ट्रम्प और पत्नी मेलानिया को छुट्टियों के लिए साउथ फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट में जाना था. लेकिन, अब उन्होंने वाशिंगटन और व्हाइट हाउस में ही रहने का फैसला किया है. व्हाइट हाउस के एक अफसर ने सीएनएन से कहा- यह बंकर में रहने की मानसिकता है. व्हाइट हाउस के लॉन में बाइडन की इनॉगरेशन परेड के लिए स्टैंड्स बनने लगे हैं लेकिन ट्रंप अभी भी मानने के लिए तैयार नही...
तीन नवंबर के बाद कई बार उनके पब्लिक प्रोग्राम लिस्ट किए गए, लेकिन हर बार इन्हें रद्द कर दिया गया. पिछले हफ्ते गुरुवार को उन्होंने विदेश और वित्त विभाग के अफसरों से मीटिंग की और वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस से दो बार मिले. हालांकि करीब एक महीने से वे इंटेलिजेंस ब्रीफिंग नहीं ले रहे हैं. कई विदेशी नेता बाइडेन को जीत की बधाई दे चुके हैं उधर ट्रंप ने इन राष्ट्राध्यक्षों से संपर्क बंद कर दिया ह...
ट्रंप ने हार के बाद डिफेंस मिनिस्टर मार्क एस्पर, होमलैंड सिक्योरिटी चीफ के अलावा बुधवार को एक शीर्ष चुनाव अधिकारी को भी निकाल दिया. माना जा रहा है कि वे इमीग्रेशन पर जल्द ही नया और सख्त फैसला ले सकते हैं. उधर प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन रोज मीडिया से बात कर रहे हैं और एडमिनिस्ट्रेशन पर फोकस कर रहे हैं. USA न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप और उनकी टीम ने अब तक G-7 जैसी सबसे अहम इकोनॉमिक ...
दुनिया की सात आर्थिक महाशक्तियां जी-7 में शामिल होती हैं. जून में इसका आयोजन अमेरिका में ही किया जाना था. लेकिन, उस वक्त तमाम मुल्क महामारी से परेशान थे. अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 2.56 लाख से ज्यादा हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी डिप्लोमैट ये मानकर चल रहे हैं कि 20 जनवरी को इनॉगरेशन परेड के बाद ही जी-7 पर कोई फैसला लिया जाएगा. यही वजह है कि विदेश विभाग ने अब त...
सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप को लगता है कि जी-7 के सभी नेता बाइडन को जीत की बधाई दे चुके हैं. ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि ट्रंप के रहते इस समिट का आयोजन किया जाएगा. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने पहले ही जी-7 मीटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया है. 2014 तक G-7 को G-8 के तौर पर जाना जाता था. तब रूस ने क्रीमिया पर अटैक करके उसे अपने कब्जे में ले लिया था. अब भी वहां रूस का ही अधिकार ...
अब आपके घर में भी होगा OnePlus का प्रीमियम स्मार्ट TV, इतना डिस्काउंट देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे!
हैचबैक में डाल दीं एसयूवी वाली शक्तियां, टाटा ही कर सकती है ये कारनामा, कार खरीदने वालों की हो जाएगी मौज!
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम