Home / Photo Gallery / world /turkey and syria earthquake update more than 5 thousand died see devastation in pictures

Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें

Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को 7.8 की तीव्रता से आए विनाशकारी भूकंप ने सब कुछ तबाह कर दिया. 5000 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. भूकंप से हजारों इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. इसके बाद भी तुर्की में रह-रहकर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक आ चुके हैं. यहां हुई भयानक तबाही से लोग सहमे हुए हैं... तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह तबाही कितनी बड़ी थी.

01

(फोटो: Anadolu Agency/ AFP)

02

यह तस्वीर इदलिब प्रांत में तुर्की सीमा के पास हरेम शहर की है, जहां खोजकर्ता मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं. (Ghaith Alsayed/AP Photo)

03

तुर्की और सीरिया के विवादित प्रांत हाटे में खोज और बचाव अभियान के दौरान आपातकालीन कर्मी मलबे से जीवित बचे लोगों को कुछ इस प्रकार से ढूंढ रहे हैं. वे घायलों की चल रही सांसों की आवाज से पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कहां दबे हुए हैं. (फोटो: Erdem Şahin/EPA)

04

तुर्की के हाटे में ढही हुई इमारतों का एक हवाई दृश्य, जिसे देखकर समझ आ रहा है कि यह तबाही कितनी भयानक थी. सभी मकानों को भारी नुकसान हुआ है. (फोटो: Ercin Erturk/Anadolu)

05

सीरिया के अलेप्पो जिले के हवाई दृश्य में साफ दिख रहा है कि ऐसा कोई मकान नहीं है, जो क्षतिग्रस्त न हुआ हो. (फोटो: Anadolu Agency)

06

अधिकारियों को आशंका है कि सोमवार भोर से पहले आए भूकंप और बाद के झटकों से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचावकर्मी मंगलवार को भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. देश में मातम छाया हुआ है. वहां के लोग अपने प्रियजनों के फंसे होने पर रो रहे हैं. (फोटो: Ilyas Akengin/AFP)

07

यह तस्वीर विचलित कर देने वाली है. यह तस्वीर सीरिया के अफरीन के एक अस्पताल की है, जिसमें बैग में भरी लाशें फर्श पर पड़ी हैं. (फोटो: Mahmoud Hassano/Reuters)

08

भूकंप से हुई तबाही के बाद तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में उच्चतम स्तर की आपात स्थिति की घोषणा कर दी है. (फोटो: Ghaith Alsayed/AP Photo)

  • 08

    Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें

    (फोटो: Anadolu Agency/ AFP)

    MORE
    GALLERIES