जूली, रोमियो, हनी और रैम्बो- चार सदस्यीय डॉग स्क्वायड राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया की अपनी 101 सदस्यीय टीम के साथ भूकंप प्रभावित तुर्की में बचाव कार्यों में लगा हुआ है. इस स्क्वायड में लैब्राडोर नस्ल के विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स हैं जो आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के दौरान सूंघने और अन्य महत्वपूर्ण कौशल में विशेषज्ञ हैं. (Image: (ANI)
कल यानी मंगलवार को एनडीआरएफ की दो अलग-अलग टीमें भारत से तुर्की के लिए रवाना हुईं. एक 51 सदस्यीय टीम वहां सुबह पहुंची और उसके बाद 50 सदस्यीय टीम शाम तक पहुंच गई. डॉग स्क्वायड तुर्की के उन प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान चला रहा है जो सोमवार को बड़े पैमाने पर भूकंप से तबाह हो गए थे. (Image: ANI)
एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने एएनआई को बताया कि डॉग स्क्वायड और टीम के 101 सदस्य हर तरह से आत्मनिर्भर हैं और सभी आवश्यक अत्याधुनिक खोज, बचाव और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों से लैस हैं. अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम तुर्की के स्थानीय अधिकारियों को जरूरत के मुताबिक राहत और बचाव कार्यों में मदद करेगी. (Image: ANI)
हमेशा उच्च स्तर के समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने वाले एनडीआरएफ को 2006 में गठित किया गया था. इसको पहली बार 2011 में जापान में एक अंतरराष्ट्रीय बचाव अभियान के लिए भेजा गया था ताकि ट्रिपल आपदा का सामना कर रहे देश की मदद की जा सके. इसके बाद भूटान नदी रेस्क्यू ऑपरेशन 2014 और 2015 में नेपाल भूकंप में भेजा गया था. जिसके बाद अब चौथी बार इसे अंतरराष्ट्रीय बचाव अभियान में भेजा गया है. (Image:ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड और सभी आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF के 101 कर्मियों वाली दो टीमों को भारतीय वायु सेना की विशेष उड़ानों द्वारा तुर्की भेजा गया है. एनडीआरएफ की टुकड़ी का नेतृत्व कमांडेंट गुरमिंदर सिंह कर रहे हैं, साथ ही आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डॉक्टर और पैरामेडिक्स भी हैं. (Image: ANI)
चोरी या गुम होते ही डिब्बा बनकर रह जाएगा मोबाइल, कैसे काम करता है सरकार का नया सिस्टम, आपको क्या मिलेगा फायदा?
5 वंदे भारत ट्रेन की टिकट है बेहद सस्ती, किराया जान हो जाएंगे खुश, सस्ते में करें खुबसुरत जगहों की सैर
भारत क्या हारने जा रहा है वनडे सीरीज? 36 साल पहले पिता ने शतक जड़कर दिया था दर्द, अब बेटा धो रहा
PHOTOS: पत्नी-बेटे ने मार डाला! मैं जिंदा हूं साहब... खुद के जीवित होने का सबूत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग