संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan) का शुक्रवार को निधन हो गया. राष्ट्रपति जायद अल नहयान पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी उम्र 73 साल थी. दुनिया के कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर दुख जताया और संवेदनाएं प्रकट की. (Image- Reuters)
शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के शासनकाल में संयुक्त अरब अमीरात में कई विकास कार्य हुए. राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद शेख खलीफा ने यूएई के नागरिकों की समृद्धि और विकास को केंद्र में रखते हुए यूएई सरकार के लिए अपनी पहली रणनीतिक योजना शुरू की. उन्होंने आवास, शिक्षा और सामाजिक सेवाओं से संबंधित कई परियोजनाओं के निर्माण के निर्देश दिए.Image- AP/File
बाबिल खान के बर्थडे पर सुतापा सिकदर को आई इरफान खान की याद, थ्रोबैक तस्वीर शेयर लिखा इमोशनल पोस्ट
Dental Facts: इंसान पैदा करता है 20 हजार लीटर लार! उंगलियों की तरह दांत के भी होते हैं 'टूथ प्रिंट'
चीन की उइगर काउंटी में हर 25 में से एक व्यक्ति जेल में बंद
कपल ने किराये का घर छोड़कर वैन में बना लिया आशियाना, आधा हो गया खर्चा !