अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प (US First Lady Melania Trump) मंगलवार को चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल (Children’s National Hospital) में गई थीं जहाँ उन्होंने बच्चों के लिए किताब पढ़ने के समय अपना मास्क उतार दिया. इस तरह उन्होंने मास्क संबंधी नियमों का उल्लंघन किया. फोटो: AP
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल के मुख्य प्रांगण तक मास्क पहन कर ही आईं थी लेकिन जैसे ही वे बैठी उन्होंने मास्क उतार दिया. मेलानिया ने वहां बच्चों के लिए किताब पढ़ते हुए एक पल के लिए भी मास्क नहीं पहना. फोटो: AP
अस्पताल की पॉलिसी के अनुसार चिल्ड्रन नेशनल फैसिलिटी में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल की किसी भी इमारत में घुसने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है. इनमें हॉल, गलियारे या कैफेटेरिया जैसी जगहों में जहाँ आपके आस पास काफी लोग हों तब मास्क पहनना अनिवार्य है. फोटो: AP
चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल की राष्ट्रीय प्रवक्ता डायना ट्रॉस ने वाशिंगटन डीसी के स्वास्थ्य नियामकों का हवाला देते हुए फर्स्ट लेडी का बचाव करते हुए कहा कि बच्चों के राष्ट्रीय अस्पताल में हमारी पहली प्राथमिकता हमारे रोगियों, परिवारों और कर्मचारियों की सुरक्षा है. वाशिंगटन डीसी के स्वास्थ्य नियमों के अनुसार जब कोई व्यक्ति प्रसारण या दर्शकों के लिए भाष दे रहा हो और उसके 6 फ़ीट की दूरी तक कोई न हो तब उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. फोटो: AP
चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल की राष्ट्रीय प्रवक्ता डायना ट्रॉस ने फर्स्ट लेडी के बचाव में यह भी कहा कि फर्स्ट लेडी की आज की यात्रा में उनका भाषण हमारे 325 रोगियों के लिए प्रसारित किया गया था. जब फर्स्ट लेडी ने बच्चों के बीच कहानी सुनाते हुए मास्क उतारा तब मुख्य प्रांगढ़ में बच्चे और अन्य लोग उनसे 12 फ़ीट की दूरी पर बैठे थे. वहां बैठे अन्य सभी लोग मास्क पहने हुए थे. इसके अलावा उन्होंने पूरी यात्रा में मास्क पहना हुआ था. फोटो: AP
पास है यह बाह्यग्रह, पतला वायुमंडल भी है इसमें, क्या होगा इसमें जीवन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम में हो रहा है 'लेडीज वॉर', अंजली भाभी ने बताया सच
60 के पार उम्र है तो आपको एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, इस महीने तक है समय
जानिए कौन हैं संजना गणेशन, जिसकी जसप्रीत बुमराह की दुल्हन बनने की चर्चा है?