अस्पताल की पॉलिसी के अनुसार चिल्ड्रन नेशनल फैसिलिटी में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल की किसी भी इमारत में घुसने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है. इनमें हॉल, गलियारे या कैफेटेरिया जैसी जगहों में जहाँ आपके आस पास काफी लोग हों तब मास्क पहनना अनिवार्य है. फोटो: AP
चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल की राष्ट्रीय प्रवक्ता डायना ट्रॉस ने वाशिंगटन डीसी के स्वास्थ्य नियामकों का हवाला देते हुए फर्स्ट लेडी का बचाव करते हुए कहा कि बच्चों के राष्ट्रीय अस्पताल में हमारी पहली प्राथमिकता हमारे रोगियों, परिवारों और कर्मचारियों की सुरक्षा है. वाशिंगटन डीसी के स्वास्थ्य नियमों के अनुसार जब कोई व्यक्ति प्रसारण या दर्शकों के लिए भाष दे रहा हो और उसके 6 फ़ीट की दूरी तक कोई न हो तब उसके लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. फोटो: AP
चिल्ड्रन नेशनल हॉस्पिटल की राष्ट्रीय प्रवक्ता डायना ट्रॉस ने फर्स्ट लेडी के बचाव में यह भी कहा कि फर्स्ट लेडी की आज की यात्रा में उनका भाषण हमारे 325 रोगियों के लिए प्रसारित किया गया था. जब फर्स्ट लेडी ने बच्चों के बीच कहानी सुनाते हुए मास्क उतारा तब मुख्य प्रांगढ़ में बच्चे और अन्य लोग उनसे 12 फ़ीट की दूरी पर बैठे थे. वहां बैठे अन्य सभी लोग मास्क पहने हुए थे. इसके अलावा उन्होंने पूरी यात्रा में मास्क पहना हुआ था. फोटो: AP
रिद्धिमा पंडित ने एकता कपूर के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्स-वाइफ रिद्धि के साथ दिखे राकेश बापट
PHOTOS: हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, हिमखंड की चपेट में आई बस, एक की मौत 7 घायल
'यह यादगार लम्हा है... 23 साल पहले मुझसे यहां कुछ छूट गया था,' खिताबी जीत के बाद चंद्रकांत पंडित की आंखों से छलके आंसू
इलेक्ट्रिक साइकिल पर मिल रही कितनी सब्सिडी? खरीदने से पहले जांन लें 5 जरूरी बातें