भारतीय मूल की कल्पना चावला जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार अंतरिक्ष की सैर की. 16 जनवरी 2003 को कल्पना ने अंतरिक्ष के लिए नासा के स्पेस यान कोलंबिया स्पेस शटल से उड़ान भरी थी लेकिन दुर्भाग्य से यह उनकी आखिरी उड़ान साबित हुई. 15 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद 1 फरवरी 2003 को जब ये स्पेस शटल वापस धरती की ओर लौट रहा था तभी ये दुर्घटना का शिकार हो गया और इस यान में सवार सभी 7 अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई. (File Photo)
नासा के एंट्री फ़्लाइट डायरेक्टर लेरॉय कैन ने शटल कमांडर रिक हसबैंड को डीऑर्बिट और रीएंट्री प्रक्रियाओं को शुरू करने के लिए आखिरी हरी बत्ती दी थी. इसके बाद वह आपदा आई जो कि न सिर्फ अमेरिकन स्पेस एजेंसी बल्कि आम तौर पर भी अंतरिक्ष से जुड़ी घटनाओं के इतिहास में सबसे खराब साबित हुई. लोगों ने आसमान में चिंगारी और आग जैसी रोशनी देखी जिसके बाद कोलंबिया स्पेश शटल नेस्तनाबूद हो गया, इस घटना में सात अंतरिक्ष यात्रियों को बाद में मृत घोषित कर दिया गया. (File Photo)
लेकिन ऐसा क्या हुआ था जिसके चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ? दरअसल, रीएंट्री प्रक्रिया की शुरुआत के बाद, टेलीमेट्री ने संकेत दिया कि हाइड्रोलिक द्रव का तापमान ऑफ-स्केल कम हो गया लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जो साबित कर सके कि ये गलत था. जबकि अन्य सभी हाइड्रोलिक सिस्टम संकेत अच्छे थे. इसके बाद बाईं ओर टायर के दबाव में अचानक कमी आई, जिसका मतलब था कि शटल टायर में उचित दबाव के बिना जमीन पर नहीं उतर सकता था. (File Photo)
स्पेस सेफ्टी मैगज़ीन के अनुसार, हर गुजरते सेकंड के साथ सेंसर और ज्यादा खराबी दिखाने लगे और फिर शटल ने सभी कम्यूनिकेशन खो दिए. ह्यूस्टन संचार को फिर से स्थापित करने में विफल रहा, साथ ही रडार भी शटल का पता लगाने में विफल हो गए. आपदा पहले ही आ चुकी थी और टेक्सास में लोगों ने आसमान में आग के गोले दिखने की जानकारी दी जिसके बाद उड़ान टीम के सबसे बुरे डर की पुष्टि हो गई. कोलंबिया अपने सात चालक दल के सदस्यों के साथ खो गया. (File Photo)
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा