अगर आपने अपना घर किराये (Rent) पर दिया हुआ है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. किरायेदार आपके घर की क्या हालत कर सकते हैं, इसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा. ऐसी ही कुछ हुआ ब्रिटेन (Britain) की एक मकान की मालकिन के साथ. वह अपना घर किराये पर देकर वर्ल्ड टूर पर चली गईं. इसके बाद जव वह वापस लौटीं तो उनके होश उड़ गए. (फोटो सौ. Reuters)
45 साल की तान्या लेवर्टी ने एक कोरियन परिवार को अपना घर किराए पर दिया था. इसके बाद वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ फॉरेन टूर के लिए निकल गईं. कुछ दिन बाद उन्हें खबर मिली कि उनके घर के बाहर एक बड़ा सा पाइप दिखाई दे रहा है. इसकी सूचना मिलते ही वह अपने घर वापस लौटीं तो उनके होश उड़ गए. (फोटो सौ. शिफा खान/ news18)
अपने घर पहुंचकर वहां का नजारा देखकर वह हैरान रह गईं. किराएदार ने उनके घर को गांजा पैदा करने के फार्म में बदल दिया था. उनके घर के हर कमरे में गांजे के पौधे उगाए जा रहे थे. इसके लिए घर में कई बड़े पाइप लगाए गए थे. जिससे कि ताजा हवा अंदर लाई जा सके. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)
तान्या ने अपने घर पहुंचकर पुलिस को फोन किया. पुलिस ने बताया कि घर में इतना गांजा उगाया जा रहा था जिससे करीब 8 करोड़ रुपए सालाना कमाई हो सकती थी. तान्या ने बताया कि जिस परिवार को उन्होंने अपना घर दिया था वो वहां से भाग गया. कुछ महीनों से उन्होंने घर का किराया भी नहीं दिया था. इसके अलावा घर का ऐसा हाल कर दिया था कि घर को आगे किराए पर भी नहीं दे सकते. बैंक के लोग भी उन्हें लगातार नोटिस दे रहे हैं. अगर उन्होंने घर की किस्त नहीं चुकाई तो बैंक उनका घर नीलाम कर देगा. उन्होंने घर को बैंक लोन लेकर खरीदा था. (फोटो सौ. न्यूज18 इंग्लिश)