Home / Photo Gallery / world /worlds dangerous earthquake past 20 years china earthquake in 1556 was devastating 60 perc...

PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म

तुर्किये और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 5100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं. सुरक्षाकर्मी अभी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं जिससे घायलों की संख्या अभी बढ़ सकती है. राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने 10 प्रांतों में 3 महीने के आपातकाल की घोषणा की है. भारत ने भी तुर्किये में मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री भेजा है. बता दें कि चीन के शान्शी प्रान्त में दुनिया का सबसे ताकतवर भूकंप आया था. 1556 में आए इस भूकंप ने 97 काउंटी को तबाह कर दिया था जिसमे लगभग 60 % आबादी (करीब साढ़े 8 लाख लोगों की मौत) ख़त्म हो गई थी. इस भूकंप ने लगभग 520 मिल स्क्वायर क्षेत्र को प्रभावित किया था. वहीं, पिछले 20 सालों में विश्व के कई भागों में ऐसे शक्तिशाली भूकंप आ चुके हैं, जिनमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इन तस्वीरों को देख कर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं.

01

26 जनवरी 2001 को भारत के गुजरात में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. कच्छ क्षेत्र में आये इस भूकंप ने 20,000 लोगों की जान ले ली थी.( फोटो-@adhicutting)

02

26 दिसंबर 2003 को दक्षिणपूर्वी ईरान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भयावह भूकंप में 50,000 लोगों की मौत हुई थी. तस्वीर में भूकंप के बाद तबाही मंजर के बाद वीरान पड़े इस क्षेत्र को देखता शख्स. (फोटो-@museumsound)

03

साल 2004 में 26 दिसंबर को इंडोनेशिया में 9.1 तीव्रता का भूकंप आने से हिंद महासागर में सुनामी आई थी. इस भयावह सुनामी में एक दर्जन देशों में 2.30 लाख लोगों की मौत हुई थी. भारत और पडोसी देश श्रीलंका भी बुरी प्रभावित हुए थे. (फोटो-@DDNewslive)

04

8 अक्टूबर 2005 में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने से 80,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. इस तस्वीर से आप तबाही के मंजर का अनुमान लगा सकते हैं. (फोटो-@Aj_Balouch)

05

12 मई 2008 में चीन के पूर्वी प्रांत सिचुआन में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इसे भी चीन के इतिहास में तबाही के हिसाब से बहुत बड़ा भूकंप माना जाता है. इस वजह से 87,500 लोगों की जान गई. (फोटो-@santa_SZNN)

06

हैती में साल 2010 के जनवरी में 7.0 तीव्रता के भूकंप का भूकंप आया था. सरकारी अनुमान के मुताबिक इसमें लगभग 3,1600 लोगों की मौत हुई थी. (फोटो-AP)

07

11 मार्च 2011 में उत्तर पूर्वी जापान में 9.0 तीव्रता का भूकंप आने से सुनामी आई. जापान सरकार की रिपोर्ट के अनुसार इस सुनामी में 20,000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई थी. (फोटो-AP)

08

साल 2015 हिमालयी देश नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप ने ऐसा तबाही मचाया की नेपाल आज भी सही से उबर नहीं पाया है. इस भूकंप में 8800 से अधिक लोगों की जान गई थी. कितने बिल्डिंग ढह गए थे और सड़कें पूरी तरह से धंस गयी थी. (फोटो-@BoddhManoj)

09

2004 के बाद 2018 में भी इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप आया था. 8 सितंबर 2018 को इंडोनेशिया में आये 7.5 तीव्रता का भूकंप ने 4300 से अधिक लोगों की जान ले ली थी. (फोटो-@NatureGeosci)

  • 09

    PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म

    26 जनवरी 2001 को भारत के गुजरात में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. कच्छ क्षेत्र में आये इस भूकंप ने 20,000 लोगों की जान ले ली थी.( फोटो-@adhicutting)

    MORE
    GALLERIES