फिलीपींस में रविवार को इस साल का दुनिया का सबसे ताकतवर तूफान गोनी के आने से अबतक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान के चलते तीन लोग कल से ही लापता हो गए हैं. फोटो: AP
गोनी तूफान रविवार को फिलीपींस के दक्षिण में लुजान के समुद्री तट से टकराया. बिकोल प्रांत के आल्बे प्रांत में स्थित मेयोन ज्वालामुखी से लावा बहने लगा और देखते ही देखते 300 से ज्यादा घर मलबों के नीचे दब गए. फोटो: AP
तूफान के तटीय शहरों में दस्तक देने के बाद नदियां अपने सामान्य जलस्तर से काफी ऊपर बहने लगी. देश के अलग-अलग हिस्सों में बांध टूट गया और शहरों और गांव में सड़क पर पानी बहने लगा. फोटो: AP
तूफान के चलते हवाएं 125 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने लगी. बहुत बड़ी तादाद में मकान, दूकान और पेड़ धवस्त हो गया. स्थानीय लोगों का मानना है कि बहुत सारे लोग मलबे में जिंदा दब गए. फोटो: AP
गोनी के चलते फिलीपींस के 10 से ज्यादा शहरों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई. कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि 1.07 मिलियन टन फसल की बर्बादी हुई है. वहीं 45,703 टन अनाज सरकारी मशीनरी की चुस्ती के कारण बचा लिया गया. फोटो: AP
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा