कोरोनाकॉल में खेल संजीवनी की तरह काम कर रहे हैं. लॉकडाउन तो हट गया, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की शर्त के कारण जिंदगी अब भी उदास सी लग रही है. ऐसे में खेल जीवन में खुशियां भरने का काम कर रहा है. मार्च में लगे ग्रहण के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें पहली बार आमने-सामने हैं. दोनों टीमें 27 नवंबर को पहले वनडे मैच में एकदूसरे को चुनौती देती नजर आएंगी. आज के इस पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ में संजय बैनर्जी इसी सीरीज से जुड़ी रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.
कोरोनाकाल में लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज से हुई. फिर आईपीएल में क्रिकेटरों का महाकुंभ लगा. अब आईपीएल के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू हो रही हैं. और क्या दिलचस्प बात है कि इन तीनों ही सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है. यानी, 27 नवंबर को क्रिकेटप्रेमियों को सुपर फ्राइडे की फीलिंग आने वाली है.
कई लोग इस बात को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं कि बिना दर्शकों के खेले गए मैच में रोमांच कहां से आएगा. ऐसे लोगों को आईपीएल की कामयाबी और उसकी कमाई पर नजर डालनी चाहिए. बिना दर्शकों के खेले जाने के बावजूद आईपीएल की कमाई तकरीबन 25 फीसदी बढ़ गई है. जाहिर है कि टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करोड़ों दर्शक इन मैचों को देख रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इंटरनेशनल सीरीज में भले ही 8 महीने बाद उतर रही हैं, लेकिन इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आईपीएल में हाथ खोल चुके हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में जोरदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज हुई हैं. दोनों ने छह-छह सीरीज जीते हैं. यह भी एक कारण है कि इन दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है.
भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा वनडे सीरीज में नहीं होंगे. संजू सैमसन डेब्यू कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले पेस अटैक को इस बार नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज का साथ मिलेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान हम ऐसे ही पॉडकास्ट लेकर आते रहेंगे. इन खबरों को विस्तार से पढ़ने के लिए न्यूज18 हिंदी से जुड़े रहिए.