महिला प्रीमियर लीग के पहले सीज़न का खि़ताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है. खिताबी मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से 7 विकेट से हराया. मुंबई के वीर भगत सिंह (ब्रेबोर्न) स्टेडियम में रविवार को खेले गए खेले फाइनल मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, लेकिन मुंबई की तेज़ गेंदबाज़ इस्सीवोंग के शुरुआत दो झटकों से दिल्ली की टीम अंत तक उबर नहीं सकी और उसकी पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों 9 विकेट पर सिर्फ 131 रन ही बना सकी. शिखा पांडे ने सबसे अधिक 23 रन बनाए. जीत के लिए मिले 132 रनों का लक्ष्य मुंबई ने 20वें और अंतिम ओवर की 3 गेंदें बाकी रहते मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए मिले 259 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य को हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया है. तीन मैचों की सीरीज़ के दूसरे टी20 आई मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 5 विकेट पर 258 रन बनाए. जॉनसन चार्ल्स ने 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जॉनसन चार्ल्स ने मात्र 39 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए टी20 आई में सबसे तेज़ शतक क्रिस गेल 47 गेंदों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा.वेस्टइंडीज़ की पारी में 22 छक्के लगाए. किसी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी विंडीज ने कर ली. अफगानिस्तान ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 22 छक्के लगाए थे.
जीत के लिए मिले 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने धुआंधार शुरुआत की. जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मैच की 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआती छह ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 102 रन बनाए. अंतरराष्ट्रीय टी20 में पावरप्ले में किसी टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है.