Podcast: AUS की बादशाहत को नई चुनौती, टेस्‍ट सीरीज IND के नाम, मार्च से IPL

  • February 24, 2023, 1:07 PM

भारतीय क्रिकेट इन दिनों आस्ट्रेलिया की बादशाहत को लगातार चुनौती देता दिखाई दे रहा है. पुरुषों ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर लगातार चौथी बार सीरीज अपने नाम की. हालांकि, भारतीय महिलाएं कल रात एक कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे पॉडकास्ट सुनो दिल से...



महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत सिर्फ 5 रन से हारा, जबकि 2020 में खेले गये पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया ने 85 रन से हराया था. सेमीफाइनल में इस बार भारतीय गेंदबाजी और खासतौर पर फील्डिंग ने निराश किया. बेथ मूनी के 54 और कप्तान मैग लेनिंग के नाबाद 49 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बीमार होने के बावजूद खेलने का फैसला किया और 52 रन बनाए, लेकिन बल्ला अटकने की वजह से जिस तरह वह रन आउट हुई, वह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण था. 

जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी 43 रन जोड़े. जब तक दोनों क्रीज पर थी, भारत की उम्मीद बनी हुई थी. स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी. भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अपने मेंटल ब्लोकेज को दूर करना होगा. टूर्नामेंट में भारत की जीत पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ही रही. टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पता चलेगा कि कौन आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में उतरेगा.

उधर, पुरुष वर्ग मे कहानी एकदम जुदा है. चार टेस्ट मैंचों की सीरीज का अभी आधा हिस्सा ही पूरा हुआ है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के सामने कंगारू पूरी तरह बेदम हैं. माना जा रहा है कि चार मैंचों की सीरीज में भारत विपक्षी टीम का पूरी तरह सफाया कर देगा. दिल्ली के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम भले ही पहली पारी में पूरी कोशिश के बावजूद बढ़त नहीं ले पाई थी, लेकिन मेजबान खिलाड़ियों ने फिर भी आस्ट्रेलिया टीम को उबरने का मौका नहीं दिया. कोटला में इस तरह भारत ने छह विकेट से जीत हासिल कर लंबे समय से चल रहे अपने अपरोजय क्रम को बरकरार रखा है.

आस्ट्रेलियाई टीम पर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का हौव्वा इस कदर हावी हैं कि वे अपना विकेट बचा नहीं पा रहे हैं. यही नहीं, दो लगातार हार के बाद आस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह बिखर चुकी है. चोटिल होने के कारण डेविड वार्नर स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि बीच सीरीज से एशटन एगर भी शेफील्ड शील्ड का मैंच खेलने के लिए भारत छोड़ चुके हैं. जोश हेजलवुड पहले ही इंजुरी की वजह से टीम के साथ नहीं हैं. फिलहाल यह तय नहीं है कि आस्ट्रेलियाई टीम की अगले टेस्ट में कप्तानी कौन करेगा, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस भी घर लौट चुके हैं. 

माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ टीम की बागडोर संभालेंगे. लेकिन सवाल फिर भी वही होगा कि क्या आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक पाएगी. पिछले दोनों टेस्ट में इन दोनों गेंदबाजों ने आपस में 40 में से 32 विकेट बांटे. गाहे-बगाहे कभी मोहम्मद शमी तो कभी मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की अगुआई करते नजर आते हैं, लेकिन यह तय सा है कि आगे भी आक्रमण का दारोमदार फिरकी गेंदबाजों पर ही टिका होगा.

भारतीय नजरिये से यह सीरीज हौसला बढ़ाने वाली है, क्योंकि इसी के आधार पर भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय होगा. भारत अगर बाकी के दोनों टेस्ट जीतता है तो उसका फाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा. आस्ट्रेलिया फिलहाल फाइनल में पहुंचने का प्रबलतम दावेदार है, लेकिन वर्तमान प्रदर्शन उसके लिए खतरे की घंटी भी है. उधर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है. अगर उसने यह सीरीज मेजबान के खिलाफ 2-0 के अंतर से जीत ली तो फिर आस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंचने से चूक जाएगी. 

जाहिर है ऐसे में श्रीलंका और भारत की टीमें डब्लूटीसी के फाइनल में आमने-सामने होगी. फिलहाल भारत के लिए तो यह संभव हो भी सकता है, लेकिन वर्तमान हालात मे श्रीलंका के लिए शयाद यह मुमकिन न हो. 

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के खिलाफ नही चल पा रहे हैं. दरअसल भारतीय पिच पर कब स्विप शॉट खेलना है, इसका अंदाजा वे नहीं लगा पा रहे हैं और इसी चक्कर में अपना विकेट भी गंवा रहे हैं. हालांकि, आस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय स्पिनरों की दबदबे की चर्चा के बीच कुछ बातें नजरंदाज भी हो रही हैं. भारतीय टॉप ऑर्डर की विफलता और फिर अक्षर पटेल का भारत की ढहती पारी को कभी जडेजा के साथ तो कभी अश्विन के साथ मिलकर बचाना काबिलेतारीफ है. दिल्ली टेस्ट को ही लीजिए, पहली पारी में अगर अक्षर पटेल और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी न की होती, तो शायद टेस्ट का नजारा कुछ और ही होता.

चेतेश्वर पुजारा को सौवें टेस्ट की पहली पारी मे शून्य पर आउट होना खला जरूर होगा. वैसे अकाट्य तौर पर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं. उधर, लोकेश राहुल का बल्ला लंबे समय से खामोश है और लगातार उनको टीम में जगह मिल रही है. अगले दो टेस्टों के लिए भी सेलेक्टर्स ने उनको टीम में रखा है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है. एक मार्च से इंदौर के होलकर क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैंच में भारतीय टीम के सामने कंगारू किस तरह का प्रदर्शन करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. यह मैंदान भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है, क्योंकि पिछले दो टेस्ट में मेजबान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ यहाँ बड़ी जीत हासिल की है.

चेतन शर्मा ने भारतीय सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैंन के पद से इस्तीफा दे दिया है. शिवसुंदर दास को फिलहाल अंतरिम चेयरमैंन का दायित्व सौंपा गया है. इस कमेटी ने बाकी दो टेस्टों के अलावा अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे की सीरीज के लिए भी टीम तय की है. जयदेव उनादकट और लोकेश राहुल की वनडे टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले मैंच में कप्तानी नहीं करेंगे, जाहिर है इसका दायित्व हार्दिक पांड्या ही संभालेंगे. उधर आस्ट्रेलिया ने भी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. डेविड वार्नर और एशटन एगर को शामिल किया गया है. बड़े नामों में ग्लैन मेक्सवेल और मिचेल मार्श की भी वापसी हुई है, जो इंजुरी के कारण बिग बैश लीग के पूरे सीजन में नहीं खेल पाए थे.

बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. 31 मार्च से शुरू होने वाली लीग के मैंच 12 शहरों में खेले जाएंगे. 18 मई को फाइनल से पहले इसके 18 डबल हेडर मुकाबले होंगे. माना यह भी जा रहा है कि सीएसके के कप्तान एम एस धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा. आईपीएल में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण प्रसिद्ध कृष्णा नहीं खेल पाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ऐडन मारक्रम को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान बनाया है.

डब्लूपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले चार मार्च से शुरू होंगे, जिसके लिए लखनऊ वॉरियर्ज ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हीली को कप्तान नियुक्त किया है. इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने भी स्मृति मांधना को अपना कप्तान बनाया है.

और अंत में घरेलू क्रिकेट…
सौराष्ट्र ने तीन साल के अंतराल में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. 33 साल से चैंपियन बनने का इंतजार कर रही बंगाल की टीम को एक बार फिर मायूस होना पड़ा, जिसे फाइनल में घरेलू मैंदान ईडन गार्डेंस पर नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया के सामने बंगाल के बल्लेबाज अनुमान के अनुसार रन नहीं बना सके और यही उनकी हार की वजह बनी. सीजन में कर्नाटक के मयंक अग्रवाल ने 990 और सौराष्ट्र के अरपित वसावदा ने सबसे ज्यादा 907 रन बनाये. जबकि गेंदबाजी में केरल के जलज सक्सेना ने सबसे ज्यादा 50 विकेट हासिल किए.

नॉर्थ जोन ने सीनियर महिला अंतर क्षेत्रीय वनडे प्रतियोगिता जीत ली है. हैदराबाद में खिताबी मुकाबले में उसने सेन्ट्रल जोन को नौ विकेट से पराजित किया. अंडर 25 सीके नायडू ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला रविवार से खेला जाएगा. इसमें गुजरात का राजस्थान से अहमदाबाद में, मुंबई का महाराष्ट्र से मुंबई में, पंजाब का उत्तर प्रदेश से मोहाली में और रेलवे का विदर्भ से राजकोट में मुकाबला होगा. ईरानी ट्रॉफी का आयोजन सत्र में दूसरी बार होगा. जबलपुर में एक मार्च से मध्य प्रदेश की टीम शेष भारत एकादश से मुकाबला करेगी. यह था, सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित पॉडकास्ट-सुनो दिल से. संजय बैनर्जी को अनुमति दीजिए नमस्कार.