Podcast Weekly: कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए भारतीय वेटलिफ्टर, जीते सबसे अधिक मेडल

  • August 1, 2022, 9:39 PM

नमस्कार....न्यूज़18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव. बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय वेटलिफ्टर खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है. भारत ने इन खेलों में अब तक 3 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 6 पदक जीते हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में ही आए हैं. कामनवेल्थ गेम्स 2022 की पदक तालिका में अब भारत छठे स्थान पर पहुंच गया है. भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा है. 



यह कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार का दिन भारत के लिए स्वर्णिम उपलब्धियों से भरा रहा. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन वेटलिफ्टर  अचिंता शेउली ने भारत के लिए तीसरा स्वर्ण और छठा पदक जीता. इससे पहले रविवार को ही जेरेमी लालरिनुंगा ने इतिहास रचते हुए 67 किलोग्राम भारवर्ग की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. वह बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बने.

भारतीय वेटलिफ्टर बीस वर्षीय अचिंता शेउली ने पुरुषों की 73 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन उठाया. इस तरह, उन्होंने कुल रिकॉर्ड 313 किलो वजन उठाकर भारत को गोल्ड मेडल जिता दिया. यह कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड भी है. अचिंता के नाम अब स्नैच राउंड में कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड, क्लीन एंड जर्क राउंड में कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड और कुल वजन में भी कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड है.  अचिंता के बाद दूसरे स्थान पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद रहे.

कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन तक भारत के लिए पदक जीतने वालों में अचिंता शेउली और जेरेमी लालरिनुंगा से पहले शनिवार को भारत ने चार पदक वेटलिफ्टिंग में ही जीते थे. मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल, जबकि संकेत सरदर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने कांस्य पदक जीता था.

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्‍थ गेम्स 2022 की महिला क्रिकेट स्‍पर्धा में सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. इस इवेंट में पहले दोनों मैच जीतकर कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप ए के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को संघर्षपूर्ण  मैच में 3 विकेट से हराया रविवार को खेले गए मैच में बारबाडोस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की. इन दो जीतों के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, जबकि इस ग्रुप से एक और टीम सेमीफाइनल कौन सी खेलेगी, इसका फैसला होना बाकी है. इस इवेंट से पाकिस्तान की टीम अपने पहले दोनों मैच हार कर बाहर हो चुकी है.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पाकिस्तान को अपने दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. बारिश से बाधिक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के समक्ष जीत के लिए 18 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में स्मृति मंधाना की 63 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने जीत का लक्ष्य 11 ओवर और चार गेंदों में आसानी से हासिल कर लिया. भारत की यह ग्रुप ए में पहली जीत है, वहीं, पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारकर बाहर हो गया है. भारत का ग्रुप ए में तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को बारबाडोस से है. अगर भारत यह मुकाबला जीतने में सफल रहता है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. इस मैच में मंधाना ने अर्धशतक बनाने के साथ विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो गई है. मंधाना इस पारी के दम पर टी 20  में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं, वहीं पुरुषों में यह रिकॉर्ड भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है. टीम इंडिया की इस जीत के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत की टी 20 क्रिकेट में 42वीं जीत है, वहीं धोनी की कप्तानी में पुरुष टीम 41 मुकाबले जीती थी. महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत कौर से आगे इंग्लैंड की शेर्लोट एडवर्ड्स (68) और ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (64) हैं.

कॉमनवेल्‍थ गेम्स की अन्य स्पर्धाओं में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम का सेमीफाइनल में सामना नाइजीरिया से होगा. तो वहीं भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ महिलाओं के 50 किग्रा लाइटवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब हुईं. भारतीय बैडमिंटन टीम मिक्स्ड इवेंट में दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से जीत के साथ अपना कॉमनवेल्थ खिताब बरकरार रखने की ओर एक कदम और करीब पहुंच गई. अश्विनी पोनप्पा और सुमीत रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने डबल्स राउंड में शानदार जीत हासिल की. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में घाना पर 11-0 से जीत दर्ज की.

शिखर धवन को एक बार फिर जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. जिम्बाब्वे के खि़लाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर दी गई है. इस सीरीज के लिए कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया गया है. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत शामिल हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं हैं. धवन ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और कैरेबियाई धरती पर पहली बार वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हुई है. वह आईपीएल 2022 के समय चोटिल हो गए थे और तब से क्रिकेट से दूर थे. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी की  वनडे टीम में वापसी हुई है. भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर 18 से 22 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

भारत की वनडे टीमः शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. शुक्रवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने नाबाद 41 विस्फोटक रन बनाए.  वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए. जीत के लिए मिले 191 रनों के लक्ष्य के जवाब में विंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. शमार ब्रूक्स ने सबसे अधिक 20 रन बनाए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, आर अश्विन और रवि बिश्नोई ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जाडेजा ने एक-एक विकेट लिए. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. रोहित टी 20 क्रिकेट में फिर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दिया है.

टीम इंडिया टी-20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 3-3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मोहाली में 20 सितंबर, नागपुर में 23 सितंबर और हैदराबाद में 25 सितंबर को टी 20 मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 28 सितंबर को, गुवाहाटी में 1 अक्टूबर और इंदौर में 3 अक्टूबर को टी-20 मैच खेलेगी. भारत इसके बाद रांची में 6 अक्टूबर को, लखनऊ में 9 अक्टूबर और दिल्ली में 11 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैच भी खेलेगा.

और अंत में ….मैन ऑफ द मैच तबरेज शम्सी 5 विकेट की कातिलाना गेंदबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने साउथहैंप्टन में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 90 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. जीत के लिए मिले  191 रनों के  लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 16 ओवर और चार गेंदों में 101 रनों पर सिमट गई.

न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही.  ताजतरीन खेल खबरों  के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.