प्रो कबड्डी रिजल्ट 2021-22 प्रो कबड्डी रिजल्ट









































































































































प्रो-कबड्डी लीग (Pro-Kabaddi League के अब तक हो चुके 7 सीजन ( PKL Season 7) की बात की जाए तो पहले सीजन का खिताब जयपुर पिंक पैंथर्स (PKL Jaipur Pink Panther) ने जीता था. लेकिन इसके बाद टीम अब तक चैंपियन नहीं बन सकी है. 2015 में हुए दूसरे सीजन ( Pro-Kabaddi Season 2) का खिताब यू मुम्बा ने जीता. इसके बाद अगले तीनों सीजन के खिताब पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने जीते. टीम 2 या उससे अधिक बार टाइटल जीतने वाली लीग की एकमात्र टीम है. 2018 में बेंगलुरु बुल्स (PKL Bengaluru Bulls) ने और 2019 में बंगाल वारियर्स (PKL Bengal Warriors) ने खिताब पर कब्जा किया. अब तक 5 टीमें खिताब जीत चुकी हैं. 7 टीमों को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है. कोरोना के कारण 2020 का सीजन नहीं खेला जा सका था. हालांकि 8 टीमें ही अब तक सभी 7 सीजन के मुकाबले सकी हैं. 2017 से 12 टीमों को शामिल किया गया. यू मुम्बा (Pro-Kabaddi U Mumba) ने सबसे अधिक 81 मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा पटना पायरेट्स ( Pro-Kabaddi Patna Pirates) ने भी 70 मुकाबलों ने जीत दर्ज की है. दबंग दिल्ली ने सबसे अधिक 69 मुकाबले गंवाए हैं.