दाती महाराज ने मांगी मोहलत, सोमवार तक पेश नहीं हुए तो होगी गिरफ्तारी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
दाती मदन जब आश्रम में नहीं मिले तो क्राइम ब्रांच ने सोमवार तक पेश होने का नोटिस जारी किया था, अब यदि आज दाती सामने नहीं आता है तो पुलिस धरपकड़ शुरू करेगी.
दाती मदन (फाइल फोटो)शिष्या से रेप के आरोपों में फंसे दाती मदन महाराज ने दिल्ली क्राइम ब्रांच से 7 दिन का समय मांगा है. दाती ने कहा है कि वह भगोड़ा नहीं, भक्त है और उन्हें बालिकाओं के रहने-खाने-पीने की व्यवस्था के लिए कुछ समय चाहिए, इसीलिए उन्होंने आश्रम छोड़ा है. उधर, दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस के बावजूद सोमवार तक अगर दाती मदन पेश नहींं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.
क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को राजस्थान के पाली स्थित दाती आलावास स्थित आश्रम पर छापा मार चुकी है. टीम के साथ तब पीड़िता भी मौजूद थी. पीड़िता की निशानदेही पर टीम ने मौका तस्दीक करते हुए आश्रम से कुछ अहम सबूत भी जुटाए बताए हैं.
क्राइम ब्रांच को आश्रम में दाती के नहीं मिलने पर पुलिस ने नोटिस जारी कर सोमवार तक पेश होने को कहा था. यदि सोमवार को भी दाती मदन पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तय है. दिल्ली पुलिस दाती की तलाश में धापेमारी और धरपकड़ शुरू कर सकती है.
ऑडियो वायरल, समर्थकों से शांति की अपील
रविवार को दाती मदन का एक ऑडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो में दाती ने लोगों से कहा है कि वे धरना-प्रदर्शन जैसे कदम न उठाए. कानून तोड़ने से केस उनके खिलाफ जा सकता है, ऐसा न करें.
क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को राजस्थान के पाली स्थित दाती आलावास स्थित आश्रम पर छापा मार चुकी है. टीम के साथ तब पीड़िता भी मौजूद थी. पीड़िता की निशानदेही पर टीम ने मौका तस्दीक करते हुए आश्रम से कुछ अहम सबूत भी जुटाए बताए हैं.
क्राइम ब्रांच को आश्रम में दाती के नहीं मिलने पर पुलिस ने नोटिस जारी कर सोमवार तक पेश होने को कहा था. यदि सोमवार को भी दाती मदन पेश नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी तय है. दिल्ली पुलिस दाती की तलाश में धापेमारी और धरपकड़ शुरू कर सकती है.
ऑडियो वायरल, समर्थकों से शांति की अपील
रविवार को दाती मदन का एक ऑडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ऑडियो में दाती ने लोगों से कहा है कि वे धरना-प्रदर्शन जैसे कदम न उठाए. कानून तोड़ने से केस उनके खिलाफ जा सकता है, ऐसा न करें.
और पढ़ें