छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आगामी 10 सितंबर को भिलाई आ रहे हैं. गडकरी के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चरोदा के विशाल मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही कई विकास कार्यो का भूमिपूजन और लोकापर्ण भी करेंगे. हजारों करोड़ के होने वाले शिलान्यास और लाकापर्ण समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय समेत कई मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. गडकरी 2281 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले रायपुर-दुर्ग बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 53,349 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रायपुर दुर्ग के मध्य 4 फलाई ओवर ओर 89 करोड़ की राशि से रायपुर शहर के टाटीबंध जंक्शन पर फलाई ओवर का शिलान्यास करेंगे. वहीं 1472 करोड़ की लागत से बने आरंग-सरायपाली मार्ग और 48 करोड़ की राशि से हुए रायपुर-दुर्ग मार्ग का चैड़ीकरण का लोकापर्ण करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|