पश्चिम बंगाल के दर्जनों गांव के पंचायत प्रतिनिधि परिवार सहित रांची के बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में शरण लिये हुए हैं. इनका कहना है कि ये लोग तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और समर्थकों के डर से यहां शरण लिये हुए हैं. इनका ये भी कहना है कि इन पर तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के लिए दबाव बनाया गया और इंकार करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. पिछले जून महीने से ये परिवार रांची के बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में शरण लिये हैं. इनलोगों को स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता और नेता खाने-पीने से लेकर अन्य सुविधा मुहैया करा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news