आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ (Laal Singh Chaddha Movie ) को लेकर चर्चा में हैं. ऑस्कर विजेता फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ (Forrest gump) की ऑफिशिएल हिंदी रीमेक के रूप में बन रही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. आमिर खान और करीना कपूर की ये फिल्म 100 से ज्यादा जगहों पर शूट की गई है. इसके साथ ही 200 दिन से ज्यादा इस मूवी की शूटिंग चली हैं. यह आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) के बाद शूट की गई सबसे लंबी फिल्म है. फिल्म में किसी तरह की कोई कमी न रहे इस बाद का आमिर हमेशा ख्याल रखते हैं, इसलिए तो उन्हें बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. आमिर जब महज 8 साल के थे, उसी वक्त से उन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘यादों की बारात’ (Yaado Ki Baaraat) में आमिर खान ने महज अपने एक्टिंग के हुनर से साबित कर दिया था कि वो एक दिन हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता बनेंगे.
14 मार्च 1965 को मुंबई में जन्मे आमिर खान के पिता का नाम ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) और मां का नाम जीनत हुसैन (Zeenat Hussain) है. ताहिर हुसैन अपने जमाने के मशहूर फिल्म निर्माता थे. आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है. आमिर के एक भाई और दो बहनें हैं. वह अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. इनके छोटे भाई का नाम फैजल खान (Faizal Khan) है, जबकि बहनों के नाम फरहत खान और निखत खान है. फैजल खान भी एक्टर हैं. फिल्म ‘मेला’ (Mela) में आमिर खान के साथ वह नजर आए थे. अगर बात करे एक्टर की पढ़ाई-लिखाई की तो उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है.
बचपन से ही आमिर खान को एक्टिंग का शौक रहा है. लिहाजा, उन्होंने बचपन में ही फिल्मों में काम करना स्टार्ट कर दिया था. महज 8 साल की छोटी उम्र में ही उन्होंने साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘यादों की बारात’ (Yadon Ki Baaraat) में काम किया था. इसके बाद साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदहोश’ में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. जब आमिर 16 साल के हुए तो उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम करना शरू कर दिया. बाद में उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू किया. साल 1984 में आमिर खान ने फिल्म ‘होली’ (Holi) में काम किया. इस फिल्म का निर्माण केतन मेहता (Ketan Mehta) ने किया था. फिल्म में आमिर खान के काम को पसंद किया गया था.
फिल्म ‘होली’ में आमिर खान के काम को देखकर उन्हें मंसूर अली खान ने अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत’ (Qayamat Se Qyamat Tak) में मौका दिया. प्रेम कहानी पर आधारित ये फिल्म आमिर के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई थी. ये मूवी साल 1988 में आई थी और इस मूवी में इनके अलावा मुख्य किरदार में जूही चावला थीं. इस फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम भी किए थे. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे. मगर इसके बाद उन्होंने लगातार कई फिल्में फ्लॉप दी. ‘राख’, ‘लव लव लव’, ‘अव्वल नंबर’, ‘दीवाना मुझसा नहीं’ और ‘जवानी जिंदाबाद’ जैसी फिल्में कोई कमाल नहीं कर पाई. साल 1990 में माधुरी दीक्षित के साथ उनकी फिल्म रिलीज हुई ‘दिल’ (Dil). इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. फिर इसके बाद आमिर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ‘‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘हम हैं राही प्यार के’ ‘राजा हिन्दुस्तानी’ ‘गुलाम’, ‘इश्क’, ‘सरफरोश’, ‘लगान’, ‘दिल चाहत है’, ‘रंग दे बसंती’, ‘फना’, ‘गजनी’, ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों से आमिर लोगों के दिलों पर सालों से राज कर रहे हैं.
आमिर खान ने अबतक दो शादियां (Aamir Khan Wife) की हैं. उन्होंने पहली शादी 1986 में रीना दत्ता के साथ की. यह शादी साल 2002 तक चली थी. आमिर खान और रीना दत्ता के दो बच्चे हैं जिनका नाम जुनैद खान और आयरा खान है. अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव (Kiran Rao) से शादी की. दोनों का एक बेटा है आजाद राव खान. आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग होने का ऐलान इसी साल कर चुके हैं. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘लगान’ के दौरान हुई थी.