भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस ( Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variant omicron) के भी केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड-19 ( Covid 19) के डेल्टा वेरिएंट (Covid 19 delta variant ) का कहर भी जारी है. डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) काफी खतरनाक है. देश में कोरना से बचाव के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) भी लगाए जा रहे हैं. कोविशील्ड और कोवैक्सीन दो प्रमुख वैक्सीन हैं. वैक्सीन की बूस्टर डोज ( Corona Vaccine Booster) यानी प्रीकॉशन डोज को भी मंजूरी दी जा चुकी है. 15 से 18 साल के बच्चों को भी टीका (covid vaccine) लगाया जाएगा. 3 जनवरी 2022 से इसके लिए रजिस्ट्रेशन ( covid vaccine registration) होगा. अभी प्रीकॉशन डोज स्वास्थ्य कर्मियों और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को दी जाएगी. देश में अब तक कोविड-19 ( Covid 19 case) के कुल 3,48,38,804 केस दर्ज किए जा चुके हैं. कोरोना (coronavirus) से अब तक देश में 4,80,860 लोगों की मौत हो चुकी है. 31 दिसंबर सुबह तक भारत में ओमिक्रॉन (Omicorn Case) के कुल 1,270 मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रिय कोरोना केस (Coronavirus Case)की संख्या 91,361 है. देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 144.54 करोड़ डोज को पार कर गया है. अभी रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है.